ETV News 24
Other

सरकार द्वारा किसानों को दिए जाने वाले मुआवजा में रोहतास जिले के किसानों के साथ सौतेला पन क्यों : नन्द कुमार सिंह

सासाराम

खरीफ मौसम में हुई असमायिक वर्षा एओ ओलावृष्टि की वजह से धान की फसल की हुई नुकसान पर सरकार द्वारा दी जाने वाली मुआवजा में रोहतास जिला के किसानों को क्यों शामिल नही किया गया उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता नन्द कुमार सिंह ने कही ।श्री सिंह ने कृषि मंत्री प्रेम कुमार को पत्र लिख कर कहा कि जिन 11 जिलो के किसानों को छतिपूर्ती मुआवजा देने हेतु स्वीकृति दी गई है उनमें रोहतास जिला के किसान वंचित हो गए है जो काफी दुखद है ।रोहतास जिला के किसान का धान अतिविरुसटी होने से खेत और खलिहान में सड़ गया है इसके चलते किसान का धान 1300 रु क्विंटल भी कोई लेने वाला नही है और अगर वयापारी ले भी गया है तो किसानों को पैसा नही मिल रहा है जिसके चलते किसान की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गयी है ।अभी खरीफ फसल में प्राकृतिक कहर से किसान उबरा भी नही था कि तब तक रवि फसल की बर्बादी असमय वर्षा एओ ओलावृष्टि होने की वजह से हो गयी यह बहुत ही गंभीर मुदा है श्री सिंह ने कृषि मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करे और तत्काल प्रभाव से रोहतास जिले के किसानों को उचित मुआवजा देने का कष्ठ करे । अगर सरकार ऐसा नही करती है तो रोहतास जिले के किशान आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे ।

Related posts

जिला अधिकारी सी इंदु मती ने हिदायत देते हुए कही कोरोना को लेकर सम्मानित प्रतिष्ठान के खिलाफ फर्जी अफवाह उड़ी तो उसके ऊपर सक्त कार्यवाही की जाएगी

admin

सासाराम क्षेत्र के गौरक्षणी में 22 वर्षीय युवक ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

admin

ओबरा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में गए व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में मौत

admin

Leave a Comment