ETV News 24
Other

ईंट भट्ठा संचालक के अपहरण में पांच अभियुक्त दोषी करार

सासाराम

रोहतास जिला के नोखा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में 28 साल पहले ईंट भट्ठा संचालक की फिरौती के लिए हुए अपहरण के मामले में न्यायालय ने शुक्रवार को निर्णय सुनाया। मामले में त्वरित न्यायालय एक के पीठासीन पदाधिकारी जगदीश प्रसाद मिश्र की अदालत ने पांच अभियुक्तों दिनारा (भानस) ओपी क्षेत्र के बसडीहा निवासी लक्ष्मण चौधरी, संझौली थाना क्षेत्र के राजाडीह गांव के पारस चौधरी, करगहर थाना क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी के भुआली राय, नोखा थाना क्षेत्र के लालगंज यदुटोला निवासी अशोक चौधरी व भीम चौधरी को दोषी करार दिया। बाद में कोर्ट के आदेश पर दोषसिद्ध अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। न्यायालय ने दोषसिद्ध अभियुक्तों के सजा के विन्दु पर सुनवाई के लिए तिथि मुकर्रर की है। वहीं साक्ष्य के अभाव में न्यायालय ने करगहर थाना क्षेत्र के चंद्रभानपट्टी निवासी धर्मदेव महतो, बड़की अकोढ़ी गांव के चंदेश्वर राय व सेंदुआर गांव के शिवधारी कहार को बरी कर दिया।

Related posts

अब छह जनवरी से जिला के खुलेंगे प्राथमिक व मध्य विद्यालय

admin

महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर गाजे बाजे के साथ निकाली बरात,श्रद्धालुओं की लगी भीड़

admin

क्षेत्रिय बिधायक अभय कुशवाहा ने कोच प्रखंड अंतर्गत सड़क का शिलान्यास किया

admin

Leave a Comment