ETV News 24
Other

यात्री से मोबाइल झपटा, तीन गिरफ्तार

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

पटना-गया रेलखंड के नदवां स्‍टेशन पर बीते शुक्रवार की शाम 63246 डाउन सवारी गाडी के एक यात्री से तीन बदमाशों ने उसका मोबाइल झपट लिया। इधर यात्री द्वारा उन्‍हें पहचान लेने के कारण यात्री ने शनिवार को तारेगना जीआरपी को इसकी सूचना दी। बाद में जीआरपी मोबाइल समेत तीनों आरोपितों को उनके घरों से गिरफ्तार कर ली। इनमें धनरूआ थाना के नदवां, नई हवेली ग्रामवासी छोटे कुमार व लालू कुमार और नदवां निवासी अर्जुन सपेरा शामिल हैं। घटना के बिषय में बताया जाता है कि बीते शुक्रवार की शाम पटना के फुलवारीशरीफ विरला मंदिर निवासी दीपक कुमार अपने साथी हर्षित के साथ 63246 डाउन सवारी गाडी से गया से पटना जा रहा था। वह गाडी में गेट के पास था। नदवां स्‍टेशन से ट्रेन के खुलते ही तीनों आरोपितों ने उसके हाथ पर मार मोबाइल गिरा दिया और लेकर चलतें बनें। हालाकि दीपक तीनों आरोपितों को पहचान लिया। वह शनिवार को नदवां पहुंचा और इसकी सूचना तारेगना जीआरपी को दिया। जीआरपी ने तीनों आरोपितों को दीपक के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया व दीपक को उसका मोबाइल सौंप दिया।

Related posts

बेतिया जिला की खास खबरें , 23/12/2019

admin

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने डेहरी के रेल अधिकारी को मेडल और अकादमी पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ETV NEWS 24

विपुल चैरिटी ट्रस्ट के सौजन्या से संस्थापक डाॅक्टर राजेश गौतम ने असहाय लोगों के लिए उठाया अनोखा कदम कहा नि:शुल्क करेंगे गरीबों का आपरेशन

admin

Leave a Comment