ETV News 24
Other

जीएनएसीयू और एनसी एमजीआरआईके बीच एमओयू

सासाराम

रोहतास जिला में भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद (एनसीएमजीआरई) और जमुहार स्थित गोपालनारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) के बीच ग्रामीण प्रबंधन क्षेत्र में बीबीए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इससे विश्वविद्यालय को अधिकृत फैकल्टी और प्रमाणिक अध्ययन सामग्री मुहैया हो सकेगी। एमओयू के अवसर पर एनसीएमजीआरई की प्रतिनिधि पद्मा जुलुरी और जीएनएसयू की ओर से कुलाधिपति राज्यसभा सांसद गोपालनारायण सिंह, कुलपित डा. एमएल वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, रजिस्ट्रार डा. आरएस जायसवाल, प्रबंध संस्थान के निदेशक प्रो. आलोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा. कुमार आलोक प्रताप सिंह उपस्थित थे।
प्रकृति की पाठशाला : उधर, विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान के विद्यार्थियों ने प्रकृति की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत शिवसागर पौधशाला में भ्रमण किया और नर्सरी में विभिन्न किस्मों के पौधों, उनकी प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। रोहतास जिला के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव ने पौधशाला और पौधरोपण की बारीकी के बारे में बताया। विभिन्न पेड़ों के जीवनचक्र, मौसमी फूलों-फलों, मिट्टी, रसायन, जैव विविधता, पर्यावरण परिवर्तन आदि के बारे में बताते हुए पौध-प्रजनन में कीड़ों और पक्षियों की भूमिका की जानकारी दी गई। भ्रमण कार्यक्रम में वन विभाग के कर्मियों जयदेव तांती (पौधशाला प्रभारी), अभिलाषा कुमारी, दौलती कुमारी, सुबोध कुमार, कृषि संस्थान के प्रो. केपी सिंह, सहायक प्रोफेसर डा. प्रशांत विशेन, ज्ञान प्रकाश, मोहम्मद साकिब आदि ने भाग लिया।

Related posts

बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 2 की हालत नाजुक

admin

प्रशासन के अचानक धावा से सब्‍जी मंडी में मची भगदड, बाजर्बदस्‍ती बंद कराई गई मंडी

admin

“करगहर में जनता कर्फ्यू का रहा ब्यापक असर,घर से निकले शरारती लड़को पर पुलिस ने बरसाई लाठी#@Etv News 24”

admin

Leave a Comment