ETV News 24
Other

डीएसपी ने जल संचय के प्रति बच्चों को किया जागरूक

सासाराम

रोहतास जिला के दावथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को पुलिस सप्ताह के तहत डीएसपी राजकुमार ने बच्चों को जल जीवन हरियाली योजना का पाठ पढ़ाया। जल संचय के प्रति बच्चों को जागरूक किया। बताया जाता है कि सबसे पहले डीएसपी व बीईओ रेणु देवी ने मध्य विद्यालय योगिनी पहुंच पौधरोपण किया। उसके बाद डीएसपी ने वर्ग कक्षा में पहुंच छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पाठ पढ़ाया।
कहा कि व्यक्तित्व को निखारने के लिये शिक्षा का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों में मेधा टैलेंट शो प्रतियोगिता में शामिल होने की अभी से ही दक्षता रखने की बात कही। मध्य विद्यालय परसिया कला में डीएसपी के पहुंचते ही छात्रों ने स्वागत किया। प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद, जयकुमार शर्मा ने बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। डीएसपी ने कक्षा सात व आठ के बच्चों को पानी की महत्ता को बताया व कहा कि जल हमारे जीवन के लिये बहुत ही अनिवार्य है। छात्रों ने भी पौधा लगाने व उसके बचाव का संकल्प लिया। मौके योगिनी के प्रधानाध्यापक अनिल राय, जयकुमार शर्मा, अखिलेश्वर सिंह, विजय कुमार, शिक्षा सेवक शिवशंकर राम, धर्मेन्द्र चौधरी आदि थे।

Related posts

धनरुआ में शौच करने निकली विवाहिता के साथ दो मनचले युवकों ने की छेड़खानी , विरोध करने पर महिला के साथ उसके पति को भी पीटा

admin

समाजसेवी पप्पू रिजवान ने अपने ही शालीमार मैरिज हाॅल मे टोकन सिस्टम द्वारा दिए 101जरूरतमंदो परिवारों को इफ्तार व सेहरी का सामान

admin

ट्रक ने मारी महिला को टक्कर, दरवाजे पर बैठी थी महिला

admin

Leave a Comment