ETV News 24
Other

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र में हुए हत्या के हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक के खिलाफ प्रतिरोध मार्च

समस्तीपुर/बिहार

समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट

ताजपुर प्रखंड के बंगरा थानाअंतर्गत रहीमाबाद के लालबाबू राय पहलवान एवं रजवा के जुल नूरैन की गत रात्रि हत्या के खिलाफ हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पर आइसा-इनौस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर शहर के मवेशी अस्पताल से नारे लगाते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया जो मुख्यालय के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए स्टेडियम गोलंबर पर मार्च सभा में तब्दील हो गया. अध्यक्षता आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने किया. प्रवीण आनंद, सुल्तान सरकार, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कमालुद्दीन, चांद बाबू, द्रारा जबीं, प्रीति कुमारी, मनीषा कुमारी, अर्चना कुमारी, जानवी राय, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद शाहनवाज, शारिक अब्दुल्लाह, शाहनवाज नेयाजी आदि ने भी सभा को संबोधित किया. आइसा- इनौस प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ही दिन में अपराधियों द्वारा दो- दो युवाओं की एक ही थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रहती है. यह चिंताजनक है. थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध से क्षेत्रवासी चिंतित हैं. क्षेत्र में खुलेआम शराब बेचा जा रहा है. पुलिस अपराधियों को थाना पर बैठा कर चाय पिलाती है और निर्दोष लोगों को खदेड़ कर थाना से भगाती है. उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं किया जाता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

Related posts

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बढ़ गयी जिले के अधिकारियों की सक्रियता, जल-जीवन हरियाली योजना का जायजा लेने बानाडीह पहुंचे डीडीसी

ETV NEWS 24

“मुखिया राजू सिंह के द्वारा कराया जा रहा गांव में सैनेटाइज का विशेष छिड़काव @Etv News 24”

admin

सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी के ऊपर जागरूकता फैला रहीं मसौढ़ी विधायक, रेखा देवी

admin

Leave a Comment