ETV News 24
Other

सीयूएसबी में मनाया गया अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश कुमार की रिपोर्ट

अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जन संपर्क पदाधिकारी मो० मुदस्सीर आलम ने बताया कि उपकुलसचिव श्री प्रतिश कुमार दास के नेतृत्व में हिंदी टंकक श्री हिटलर प्रसाद ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए।मातृभाषा की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता।विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्रमश: छात्रा अभिजीता कुजुर को प्रथम, छात्र प्रसून भास्‍कर को द्वितीय, छात्रा दीपा कुमारी को तृतीय स्‍थान प्राप्‍त हुआ। छात्रा आस्‍था सिन्‍हा को सांत्‍वणा श्रेणी में नामांकित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रोफेसर आतिश पराशर एवं उपकुलसचिव श्री प्रतिश कुमार दास सहित अन्‍य संकायगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। समारोह में अपना संबोधन देते हुए छात्र कल्‍याण अधिष्‍ठाता प्रो० आतिश पराशर ने कहा कि हम मां के सबसे करीब होते हैं और अपनी जिंदगी का प्रथम पाठ मां की गोद में ही सीखते हैं, इसलिए हमारी मातृभाषा हमारे दिल के सबसे करीब होती है। हमें अपनी मातृभाषा का प्रयोग बेहिचक, बेझिझक और दिल से करनी चाहिए। उपकुलसचिव श्री प्रतीश कुमार दास ने कहा कि मातृभाषा वह भाषा है जो हम प्रथम बार अपनी तुतली बोलियों में हम सीखते हैं और यही वह भाषा है जो हमें उन्‍नति के मार्ग पर ले जाएगा। उन्‍होंने कहा कि मातृभाषा के प्रति लोगों में गौरव का भाव होना चाहिए। वहीँ सभागार में मौजूद लोगों एवं विद्यार्थियों ने अपने रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में ज़्यादा से ज़्यादा मातृभाषा के प्रयोग करने का प्रण लिया।

Related posts

लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप द्वारा पुलिसकर्मियों को बाँटा गया मास्क व सैनिटाइजर

admin

डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने गंजचौक किया जाम

admin

मौसम का पुनः मिजाज बदला किसानों की छाती दहला

admin

Leave a Comment