ETV News 24
Other

सड़क के किनारे झाड़ियो में मिला नवजात शिशु

उत्तर प्रदेश कानपुर

रिपोर्ट – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

कानपुर – 21 फरवरी एक नवजात बालक रूट को उसके निर्णय माता-पिता ने महोबा में सड़क पर लावारिस हालत में छोड़ दिया बाल कल्याण समिति महोबा के आदेश के क्रम में सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के द्वारा बालक को आश्रय एवं संरक्षण प्रदान किया गया आदि स्टाफ नर्स महिला चिकित्सालय महोबा जिला प्रोवेशन कार्यालय महोबा से ओमप्रकाश व बालिका को लेकर संस्था आए और बालिका को आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रवेश दिलाया संस्था के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि नवजात बालक महोबा में झाड़ियों में मिला था जो कि चाइल्डलाइन महोबा की सुपुर्दगी में आई और बाल कल्याण न्याय पीठ महोबा के आदेशानुसार सभा चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय प्रदान किया गया है साथ ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि माता-पिता के द्वारा बालिकाओं का त्याग किया गया है साथ ही उन्होंने बताया कि बालक को बाल कल्याण समिति महोबा के द्वारा सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में दिलाया गया 7 दिनों के भीतर जनों के ना मिलने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार गोद देने हेतु स्वतंत्र कराया जाएगा और गो देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी ।

Related posts

मुखिया संघ ने जताई नाराजगी

admin

“पारंपरिक तरीके से होली गीत गाकर सासाराम में लोगों ने मनाई होली@#Etv News 24”

admin

भारत सरकार द्वारा व्यवसाय के सुगमता के लिए उठाये गयें कदमों पर चर्चा का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment