ETV News 24
Other

संत शिरोमणि रविदास जी कि 643 वी जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन –

करगहर/रोहतास

करगहर(रोहतास)प्रखंड क्षेत्र के बाउर में रविदास पूजा महोत्सव के अवसर पर रविवार को छात्र नवयुवक संघ के द्वारा दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया ।जिस नाटक के उद्घाटन शाहाबाद प्रक्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी विवेक कुमार पांडे उर्फ सोनू पांडे ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास एक परम भक्त थे।जिन्होंने अपने कर्मो से माँ गंगा को खुश कर दिये जिससे माँ ने प्रकट होकर उन्हे भेट स्वरूप अपना कंगन तक दे दी । उन्होंने कहा इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने से लोगों के मानसिकता एवं बौद्धिक का विकास होता है। जिससे बच्चों को ज्ञान बुद्धि और कुछ बोलने करने का मौका मिलता है। जिसे आगे चलकर समाज में वही बच्चे भविष्य संवारते हैं ।संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर पोछ दो सिंदूर थाम लो बंदूक नाटक का अभिनय किया गया। मंच की अध्यक्षता मनोज कुमार तथा मंच संचालन महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डोमा राम ने किया।मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष जनार्दन उपाध्याय, विकास तिवारी, राहुल पांडे, संतोष कुमार पांडे, अजय कुमार सोनी, सुग्रीम पासवान, सत्येंद्र कुमार, कमलेश कुमार धनजी कुमार, कुश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

जमुई में एक बार फिर अपराधी हुए बेलगाम किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

admin

समस्तीपुर में कोरोना महामारी को लेकर लागू लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों की भुखमरी की नौबत

admin

बाल नवयुवक छात्र संघ खरवार कमेटी ने की रंगारंग प्रोग्राम

admin

Leave a Comment