ETV News 24
Other

करंट से किसान की हुई मौत, सड़क जाम

संझौली/रोहतास

रोहतास जिला के प्रखंड संझौली के अंतर्गत सियरुआ गांव के सिवान में खेत घूमने गए किसान की मौत ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से हो गई। बिजली विभाग की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए आरा-सासाराम पथ को उदयपुर गांव मोड़ के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों ने मृतक किसान संझौली गांव के निवासी रामचंद्र शर्मा (65 वर्ष) के शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने से रोक दिया
ग्रामीण मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि नीचे झूल रहे ग्यारह हजार के तार को हटाने एवं उसे ऊपर करने के लिए बिजली विभाग को कई बार कहा गया। लेकिन, विभाग के जेई ने एक नहीं सुनी। फलत: आज रामचंद्र शर्मा की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों को बीडीओ कुमुंद रंजन, सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष केपी यादव आदि ने समझाकर शांत किया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाम हटा।

Related posts

#मकर_सक्रांति #बिहार_यूथ_बिल्डर_एसोसिएशन

admin

पालघर के संतों को जिस तरह क्रूरतापूर्ण और अमानवीय तरीके से पीट पीट कर मारा गया

admin

हलिमपुर गांव में वितरित किए गए 51 निर्धन असहाय के बीच गर्म कपड़े

admin

Leave a Comment