ETV News 24
Other

ध्वनि विस्तारक से धोषणा कर पहुँचाई जाएगी विक्रेताओं को अब अनाज

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

खाद्द सुरक्षा योजना के तहत जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों के वितरण के लिए दी जाने वाली अनाज जविप्र विक्रेताओं को अब ध्वनि विस्तारक से घोषणा कर पहूंचाई जाएगी। शुक्रवार को टिकारी एसडीओ मनोज कुमार, एडीएसओ प्रवीण कुमार सिन्हा, एलआरडीसी नलिन कुमार ने संयुक्त रूप से आपूर्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएसओ श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य खाद्द निगम के आदेश पर अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए गोदाम से जविप्र विक्रेताओं को आपूर्ति की जाने वाली अनाज के लिए प्रयोग की जाने वाली वाहन में जीपीएस के साथ साथ अब ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा रहेगा जिससे यह घोषणा की जाएगी यह अनाज किस जविप्र विक्रेताओं को आपूर्ति की जा रही है। मौके पर अनुमण्डल फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष धर्मदेव सिंह, उदय सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, गोदाम प्रबंधक विजय कुमार सिंह सहित कई जविप्र विक्रेता उपस्थित थे।

Related posts

कैमूर-रोहतास का बॉर्डर सील, पुलिस कर रही जांच

admin

सिंगापुर से राइजिंग स्‍टार का अवार्ड लेकर लौटे अभिनेता विनोद यादव का गृह जनपद में हुआ भव्‍य स्‍वागत

admin

मुंगेर के झौआ बहियार दियारा में पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़

admin

Leave a Comment