ETV News 24
Other

ध्वनि विस्तारक से धोषणा कर पहुँचाई जाएगी विक्रेताओं को अब अनाज

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

खाद्द सुरक्षा योजना के तहत जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों के वितरण के लिए दी जाने वाली अनाज जविप्र विक्रेताओं को अब ध्वनि विस्तारक से घोषणा कर पहूंचाई जाएगी। शुक्रवार को टिकारी एसडीओ मनोज कुमार, एडीएसओ प्रवीण कुमार सिन्हा, एलआरडीसी नलिन कुमार ने संयुक्त रूप से आपूर्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएसओ श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य खाद्द निगम के आदेश पर अनाज की कालाबाजारी रोकने के लिए गोदाम से जविप्र विक्रेताओं को आपूर्ति की जाने वाली अनाज के लिए प्रयोग की जाने वाली वाहन में जीपीएस के साथ साथ अब ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा रहेगा जिससे यह घोषणा की जाएगी यह अनाज किस जविप्र विक्रेताओं को आपूर्ति की जा रही है। मौके पर अनुमण्डल फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष धर्मदेव सिंह, उदय सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र कुमार, गोदाम प्रबंधक विजय कुमार सिंह सहित कई जविप्र विक्रेता उपस्थित थे।

Related posts

धनरुआ के वीर ओरियारा मेंले में उमड़ी भीड़ से तीन किलोमीटर लंबा जाम, तैयार नहीं होने से प्रशासन बेदम

admin

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जल-जीवन-हरियाली यात्रा को लेकर माननीय प्रभारी मंत्री और माननीय सांसद ने किया स्थल निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

admin

मकर संक्रांति के अवसर पर जविपा अध्‍यक्ष अनिल कुमार ने 1000 गरीबों के बीच बांटे कंबल

admin

Leave a Comment