ETV News 24
Other

ख़ालसापुर में वाहन दुर्घटना में मृतक परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की मांग

दिनारा/रोहतास

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ सरोज कुमार गुप्ता ने दिनारा के खालसा पुर गांव के दलित राजेंद्र पासवान के घर के दो व्यक्ति के आकस्मिक वाहन दुर्घटना में मृत्यु के एक सप्ताह बाद भी मुआवजा नहीं मिलने पर काफी आक्रोश व्यक्त किया । उन्होंने परिवार के अन्य घायल सात लोगों के भी इलाज के लिए सरकारी स्तर पर समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर भी एतराज जताया।उन्होंने बताया कि परिजनों की आर्थिक हालत काफी दयनीय है और रितेश पासवान के मृत्यु के उपरांत घर को संभालने वाला कोई नहीं रहा ।इस वजह से उसकी विधवा पत्नी 23 वर्षीय संध्या देवी का भी रो रो कर बुरा हाल है। घायल ममता देवी, उमेश पासवान ,धर्मेंद्र पासवान, सर्वजीत पासवान, शिव रत्ना देवी, यशोदा देवी, इंदु देवी का भी पैसे के अभाव में बनारस एवं पटना के अस्पतालों में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थानीय मंत्री ,सांसद व जिलाधिकारी रोहतास से अविलंब दुर्घटना में मृत परिजनो को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा देने ,विधवा संध्या देवी को सरकारी नौकरी देने,घायलों का समुचित इलाज की व्यवस्था, राशन व इंदिरा आवास मुहैया कराने की मांग की ।

Related posts

मौसम का पूर्वानुमान आधारित वैज्ञानिको का सुझाव किसानों के लिए लाभप्रद: जिलाधिकारी

admin

मोइनुल हक ट्रॉफी के लिए पश्चिमी चंपारण जिला फुटबॉल टीम का चयन

ETV NEWS 24

योग शिविर में ग्रामीणों को कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायों संबंधित दी गई जानकारी

admin

Leave a Comment