ETV News 24
Other

सामुदायिक स्वच्छता शौचालय हेतु चयनित स्थल का किया गया निरिक्षण

करगहर/रोहतास

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर — प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत दलित ,महादलित टोला एवं बसावट बस्ती में सामुदायिक स्वच्छता परिसर व शौचालय का निर्माण करने हेतु अनापत्ति तथा अनुमोदन हेतु अंचलाधिकारी करगहर को जमीन उपलब्ध कराने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के पश्चात प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर के ग्राम सभा के माध्यम से स्थल चयन तथा चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत करगहर ,सेमरी, बड़हरी एवं अकोढ़ी पंचायत में भ्रमण कर सामुदायिक स्वच्छता शौचालय बनवा लेने का अनुरोध कियाl साथ ही प्रखंड समन्वयक कृष्णा सिंह ने बताया कि जो पंचायत में निगरानी कमेटी गठित की जा रही है इस निगरानी कमेटी का कार्य अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण रहेगा, जिससे सामुदायिक स्वच्छता परिसर व शौचालय का देखभाल, साफ-सफाई एवं गुणवत्ता कायम रहे l सरकार के निर्देशानुसार जिस टोला में या जिस बसावट में सामुदायिक स्वच्छता परिसर व शौचालय का निर्माण होगा वहां की आम जनता ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर व शौचालय का देखभाल साथ ही उसकी साफ-सफाई का ख्याल रखेंगे l प्रखंड करगहर अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में प्रथम चरण में दो-दो दलित बस्तियों का चयन किया गया था l लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा चयनित सभी पंचायतों में सामुदायिक स्वच्छता परिसर व शौचालय का निर्माण के पश्चात इसका अनुश्रवण किया जाएगा ताकि वैसे बस्तियों के लोग खुले में शौच नहीं करें l यह असहाय, भूमिहीन, दलित, महादलित बस्ती के लोगों को सुविधा हेतु उपलब्ध कराई जा रही हैl क्योंकि पूरा बिहार खुले में शौच मुक्त हो चुका है लेकिन ऐसे बसावट के लोग जो असहाय व्यक्ति है खुले में शौच जाते थे इसके मद्देनजर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ऐसे व्यक्तियों के लिए भी सामुदायिक स्वच्छता शौचालय का निर्माण करा रही है जिसमें तीन रूलर पेन महिला के लिए तीन रूलर पेन पुरुष के लिए स्थापित किए जाएंगे एवं उस परिसर में एक चापाकल की व्यवस्था की जाएगी।

Related posts

“मसौढ़ी में दिखा जनता कर्फ्यू का असर #@ Etv News 24”

admin

चौकीदारों को सात महीने से नहीं मिल रहा वेतन ,होली रहेगा फीका

admin

94 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक धंधेबाज फरार

admin

Leave a Comment