ETV News 24
Other

प्रशिक्षण को रोजगार मुखी बनाएं सुशील 

नोखा/रोहतास

जनकल्याण समिति बिक्रमगंज के तत्वधान में कौशल विकास केंद्र नोखा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया । नोखा बस स्टैंड स्थित जन कल्याण समिति शाखा नोखा में प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को प्राशिक्षण का प्रमाण पत्र का वितरण नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया । सभी मेघावी छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक प्राणपत्र देते कहा कि आपने जो प्राशिक्षण प्राप्त किया है । इसको सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना का लाभ ले सकते हैं । अपना प्राशिक्षण को स्वरोजगारमुखी भी बना सकते है ।आज के परिवेश में कम्प्यूटर सभी के लिए अभिन्न अंग है ।हर काम नेट के माध्यम से किया जा रहा है ।इस मौके पर जन कल्याण समिति के सीएमएम जितेंद्र सिह ने कहा कि आज सभी को इस कौशल विकास केंद्र के माध्यम से कम्प्यूटर का प्राशिक्षण लेकर इसका लाभ उठना चाहिए ।सचिव योगेंद्र राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चो को गुडवत्ता पूर्वक के कंप्यूटर की शिक्षा नही मिल पाती है । मंहगे कोचिग एव प्राशिक्षण देने वाले संस्थानों की मोटी फीस के कारन बीपीएल परिवार के छात्र कंप्युटर की पढ़ाई नही कर पाते है ।
इसलिए सरकार ने बीपीएल परिवार वाले छात्र छात्रा के लिए नगर विकास ने कौशल विकास केंद्र के माध्यम से बीपीएल परिवार के बेरोजगार युवकों को प्राशिक्षण दी जा रही है ।इसका प्रमाण पत्र पर सरकारी एव गैर सरकारी संस्थानों के या जीवीकोपार्जन कर सकते है । मौके पर डायरेक्टर अविनाश राय , संचालक कुमार अभिमन्यु ,रजत कुमारब, अभिषेक कुमार, जूही चौबे सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

Related posts

इसौली ग्रामसभा का सार्वजनिक सड़क तालाब में तब्दील

admin

समेकित कृषि प्रणाली से की जा रही खेती कार्य का निरीक्षण

admin

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर निकाला फ्लैग मार्च जनता को हिदायत देते हुए कहा लाॅक डाउन करें पालन नहीं तो होगी कार्यवाही

admin

Leave a Comment