ETV News 24
Other

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान शंकर व माँ पार्वती की तिलकोत्सव मनाया गया

टिकारी/गया

टिकारी से ओमप्रकाश की रिपोर्ट

वसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को क्षेत्र स्थित बुढ़वा महादेव स्थान में धुमधाम से भगवान शंकर व देवी पार्वती का तिलकोत्सव मनाया गया। गुरुवार की देर शाम बुढ़वा महादेव स्थान के प्रांगण से परंपरा के अनुसार भगवान शंकर को समर्पित करने के लिए माता पार्वती का तिलक निकाला गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ निकली तिलक यात्रा में शामिल महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शंकर की प्रिय वस्तु को तिलक में समर्पित करने के लिए ले गये। भक्तों ने भगवान शंकर को प्रिय गांजा, भांग, दुग्ध, बेलपत्र, पुष्प, धतूरा, श्रृंगी, सिंह, घोड़े इत्यादि के साथ नगर का भ्रमण किया। भक्तों की भारी भीड़ व भक्तिमय गीतों से पूरा क्षेत्र गुंजायीमान हो गया। नगर भ्रमण के बाद पुनः भक्तों का तिलक जुलुस बुढ़वा महादेव स्थान पहूंचा। बुढ़वा महादेव स्थान में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देर रात तक पूजा अर्चना की गई। साथ ही साथ भक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया।

Related posts

लॉक डाउन में दूरी का नहीं रखा जा रहा है ख्याल,खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ

admin

शेखपुरा में जन गण मन यात्रा के दौरान पहुंचे जे ए न्यू के पूर्व अध्यक्ष एवं सीपीआई के नेता कन्हैया कुमार को भव्य स्वागत किया

admin

पत्नी की हत्या के आरोपी पति को दस साल की सजा,मामला दहेज हत्या का

ETV NEWS 24

Leave a Comment