ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

हार्वेस्टिंग के बाद बिखरे अवशेषों में आग लगाने से एक दर्जन से अधिक किसानों के 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख

करगहर रोहतास

मंगलवार को कौआडीह गांव के बधार में हार्वेस्टिंग के बाद बिखरे अवशेषों में आग लगाने से एक दर्जन से अधिक किसानों के 30 बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जलकर राख हो गई । किसानों ने‌ स्थानीय प्रशासन को सूचना दी

घटना के संबंध में किसानों ने बताया कि राघोपुर गांव के बधार में गेहूं की हार्वेस्टिंग समाप्त हो गई थी । खेतों में पड़े डंठलों के अवशेषों को रीपर मशीन से भूसा बनाने‌‌ को लेकर दो किसानों में तनाव हो गया । जिससे गुस्साए एक किसान ने डंठलों में आग लगा दी । तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से पूरब दिशा की ओर बढ़ने लगी और देखते ही देखते कौआडीह गांव के बधार में खड़ी गेहूं को जलाकर राख कर दिया । पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी राय ने अंचलाधिकारी से पीड़ित किसानों को गेहूं की क्षति हुई फसलें का मुआवजा देने की मांग की है ।

उन्होंने बताया कौआडीह निवासी
पारस सिंह, राजेन्द्र यादव, जग नारायण राय, दयाशंकर सिंह ,बिजय सिंह, शिव जी सिंह, बहुआरा, शिव शंकर सिंह, मनोज चौधरी भगवानपुर सहित एक दर्जन किसानों के तीस बीघे गेहूं की खड़ी फसलें जल कर राख हो गई। जिसकी कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है ।
पीड़ित किसानों ने सीओ को आवेदन देकर मुआवजा की राशि देने की मांग कि है ।

Related posts

सरकार-प्रशासन की लाठी-गोली खाएंगे, जेल जाएंगे पर गरीबों का राशनकार्ड बंद नहीं होने देंगे- बंदना सिंह

ETV News 24

सदर अस्पताल में घूम रही हैं कई नकली आशा कार्यकर्ता

ETV News 24

भूमि पर कब्जे के दौरान गोलीबारी मामले में 17 नामजद

ETV News 24

Leave a Comment