ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

उजियारपुर थाना परिसर में ईद व रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर, उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार की अध्यक्षता व उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के मौजूदगी में उजियारपुर थाना परिसर में ईद, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक की गई जिसमें उजियारपुर थाना क्षेत्र से दर्जनों जनप्रतिनिधि समाजसेवी व बुद्धिजीवी लोग ने भाग लिया । बताते चलें कि शांति समिति के बैठक के द्वौरान मालती और बेलारी पंचायत पर पैनी नजर रखने की बात की गई । वहीं बैठक को संबोधित करते हुए उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही पूरे प्रखंड में शांति बरक़रार रहेगा खास कर कुछ युवा पीढ़ी के लोग उपद्रव करते हैं जिसकी सूचना हो सके तो पहले दें जिससे समय रहते उस पर अंकुश लगाया जा सके । वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सभी जगह चिन्हित किया गया है । चुनाव लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी है इस स्थिति में कोई उपद्रवी अगर इस पर्व में उपद्रव किया तो बचेगा नहीं बस आपलोग की सहयोग की उम्मीद है।शान्ति समिती बैठक के मौके पर उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उजियारपुर अंचलाधिकारी आकाश कुमार, पूर्व प्रमुख रिंकी देवी, समाजसेवी अनिल कुंवर, दिवाकर झा, जिला परिषद् अरूण कुमार, सुनिल चौधरी, देसुआ मुखिया प्रतिनिधि मनोज दास, पतैली पश्चिमी के उप मुखिया बाल कृष्णा पाठक, बेलारी के मुखिया संतोष झा, पतैली पुर्वी के सरपंच राम चन्द्र पासवान के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

Related posts

पूरे बिहार में चुनाव बाद नल-जल योजना की होगी जांच

ETV News 24

देश की उन्नति में ज्वेलरी उद्योग का अहम भूमिका : चिराग पासवान

ETV News 24

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

admin

Leave a Comment