ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हकमारी के खिलाफ सफाई कर्मियों ने कार्य बंद कर किया नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहल पर कर्मियों एवं पदाधिकारियों के बीच वार्ता संपन्न, काम पर लौटे कर्मी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

सभी कर्मियों का 4 महीने से एक-एक घंटे का काटा जा रहा वेतन

कर्मियों ने 12 सौ रूपये पीएफ मद में काटने एवं 882 रूपये जमा करने का लगा रहे थे आरोप

ताजपुर/समस्तीपुर: पीफ के नाम पर अधिक पैसा लेने, 4 महीने से सभी सफाई कर्मियों का एक-एक घंटा का वेतन काटने, बात-बात पर हटा देने की धमकी देने, अधिकारियों के घर का झाड़ू-पोछा कराने का आरोप लगाकर शनिवार का ताजपुर नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कार्य वहिष्कार कर कार्यालय का घेराव कर घंटों प्रदर्शन किया।
इस दौरान बुलावे पर ऐक्टू के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, मोo एजाज, पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता विजय केशरी, पार्षद मिंटू बाबू , सफाई कर्मी अखिलेश राम,लखींद्र राम, सुनील कुमार मल्लिक, अशोक राम, सुरज कुमार, शंकर मल्लिक, मनीष कुमार, ओमप्रकाश राम, रीना देवी, माला देवी, खुश्बू देवी, रिंकू देवी एवं स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी मनीष कुमार, सफाई ऐजेंसी “इन्वायरमेंट” के मैनेजर गुड्डू सिंह के बीच वार्ता संपन्न हुई। वार्ता के दौरान काटे गये पैसा लौटाने, पीएफ का हिसाब पारदर्शी करने, सफाई कर्मियों से अधिकारियों के घर पर काम करना बंद करने, बात-बात पर हटाने का धमकी देना बंद करने, महीने में तय रविवार को छूट्टी देने, निर्धारित समय से ज्यादा काम नहीं कराने आदि पर सहमति बनी। तत्पश्चात सभी सफाई कर्मी कार्य पर लौट गये।मौके पर ऐक्टू के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सफाई कर्मियों के हकमारी, शोषण, दमन, धमकी देने पर रोक लगे अन्यथा सफाई कर्मी एकताबद्ध होकर आंदोलन चलाने को बाध्य होगें।

Related posts

ठंड बढ़ने के साथ ही मानवाधिकार एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मूसेपुर में गर्म कपड़ा का किया वितरण, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बढाया हाथ

ETV News 24

डॉ वीरेंद्र ने 8 किलो का ट्यूमर निकाला

ETV News 24

छेड़खानी के विरोध करने पर बदमाशो ने कोचिंग मे घुसकर शिक्षक को बेरहमी से मारा

ETV News 24

Leave a Comment