ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

घूड़े की चिंगारी से एक घर जले, दो भैंस झुलसी आधा दर्जन बगलगीर झुलसे , निजी क्लीनिक में इलाज खाने से पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाया ,सीओने हल्का कर्मचारी को जायजा के लिए भेजा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर अंचल क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के वार्ड 4 गांव में घूड़े किचन गाड़ी से लगी आग में एक घर जलकर राख। घर में बंधे दो भैंस साइकिल सभी समान अनाज बर्तन जलकर राख हो गए। मंगलवार की मध्य रात्रि में आज की लो देखकर बगलगीर अग्नि पीड़ित शंकर राम के घर को आग पर काबू पाने के लिए घुसकर पानी डालना शुरू किया इसी क्रम में ग्रामीण पंकज ग्राम रणजीत राम रत्नेश राम मुकेश राम आदि झुलस गए। सूचना पर थाने से पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मकसत के बाद आग काबू पाया। घटना की सूचना पर अंचल पदाधिकारी शशि रंजन हल्का कर्मचारी स्वीटी कुमारी को जायजा के लिए भेजा। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी ने बताया कि तत्काल अग्नि पीड़ित को होता है पॉलिथीन दिया गया है। थाने में सनहा दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है। लगभग 100000 से अधिक की छती का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related posts

भाकपा (माले) ने मनाया देश व्यापी प्रतिवाद दिवस

ETV News 24

समस्तीपुर DRM कार्यालय के पास बेहोशी की स्थिति में मिली युवती, राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया

ETV News 24

पूसा प्रखंड के कैजिया पंचायत मे युवा मंडल विकास अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया

ETV News 24

Leave a Comment