ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर शहर के केन्द्रीय विद्यालय के पास दो युवक पिस्टल के साथ गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर शहर के नगर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय मगरदही के पास से अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।26 फरवरी को नगर थाने में प्रतिनियुक्त ई०आर०भी०- 112 की पुलिस टीम एवं हॉक्स टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुये गूप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे दो अपराधकर्मियों को केन्द्रीय विद्यालय, मगरदही से किया गया गिरफ्तार।अपराधकर्मियों के कब्जे से एक लोडेड देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस बरामद। 26 फरवरी को नगर थाना में प्रतिनियुक्त ई०आर०भी०- 112 को गूप्त सूचना मिली की दो लड़का केन्द्रीय विद्यालय मगरदही के पास खड़ा है जिनके पास हथियार है एवं कोई बड़ी अपराध की योजना बना रहा है।उक्त सूचना पर ई०आर०भी०- 112 की पुलिस एवं हॉक्स टीम के द्वारा छापेमारी करते हुये दो अपराधकर्मी क्रमशः 01. बादल कुमार पे० पप्पू सिंह सा० जायजपट्टी वार्ड नं0-10, थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर 02. आयुष कुमार उम्र 19 वर्ष, पे० – अभिमन्यु सिंह, सा० – रूदौली वार्ड नं0-09, थाना- बछवाड़ा, जिला बेगुसराय को एक लोडेड देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है इन्हे आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।छापेमारी दल में पु0अ0नि0 रामयस राय, ई०आर०भी० – 01 प्रभारी, सि0-295 चंन्द्रमा कुमार, हॉक्स टीम, सि0-1174 कुंदन कुमार, हॉक्स टीम ई०आर०भी०-01 की पुलिस टीम शामिल थे।

Related posts

Covid-19 जैसी वेश्विक् महामारी में आम जनता का सवाल

ETV News 24

डीएम इनायत खान ने कहा कि पारदर्शिता के साथ धान अधिप्राप्ति करना सुरक्षित करें नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई

ETV News 24

तारापुर विधायक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

ETV News 24

Leave a Comment