ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगी बिहार के सरकारी स्कूल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में आश्वासन दिया और शाम को शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया।इस तरह अब प्रदेश में नया आदेश लागू हो गया है. विभाग ने कहा कि पहली घंटी सुबह 10 बजे और आठवीं शाम 4 बजे समाप्त होगी. साथ ही विभाग द्वारा 28 नवंबर 2023 को जारी आदेश, जिसके तहत पहले घंटे से पहले प्रार्थना-योग और आठवें घंटे के बाद कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, लागू रहेगा।सीएम ने विधानसभा में कहा कि यह सही नहीं है कि शिक्षा विभाग ने स्कूल का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया है. हम स्कूल में ऐसे नहीं थे. मैंने आपको पहले ही बताया था कि स्कूल का समय नौ से पांच बजे तक नहीं होना चाहिए।सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उन्होंने राजद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “अगर अधिकारी आदेश नहीं मानते थे तो उस समय शिक्षा विभाग के प्रभारी आप ही थे. हमें उसी समय सूचित किया जाना चाहिए था कि विभाग ने स्कूल समय में बदलाव के आदेश को स्वीकार नहीं किया है.’ वह हमारे साथ मिलकर सुधार कर रहा है, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है, इसलिए आज हम तुरंत विभाग के अधिकारियों को फोन कर बात करेंगे. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, “अब आपने मुझे बता दिया है। मैं इसके लिए आपको बधाई देता हूं।

Related posts

अक्षय तृतीया से पूर्व राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए गैरसरकारी संगठनों ने उठाई मांग

ETV News 24

किसान महासभा के आंदोलन के बाद पोखरैरा समेत समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्रों में डीएपी वितरण हुआ शुरू

ETV News 24

सब्जी विक्रेताओं का खुद का अस्थाई बाजार नहीं रहने के कारण फुटपाथ पर दुकान लगाने को मजबूर

ETV News 24

Leave a Comment