ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में संदिग्ध ​​स्थिति में धराए प्रेमी युगल, मंदिर में हुई शादी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में मिले प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद ग्रामीणों के सामने उनके परिजनों को सौंप दिया।आपसी सहमति से परिवार के लोग प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा विभूतिनाथ मंदिर में शादी के बंधन में बंधे. बताया जाता है कि विभूतिपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जोड़े के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है।इसी बीच विभूतिपुर पुलिस ने छिपने के स्थान पर पहुंच कर प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया और आवश्यक पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उन्हें सौंप दिया।ग्रामीणों ने आपसी सहमति के आधार पर प्रेमी जोड़े की शादी करा कर उन्हें शादी के बंधन में बांध दिया है. जब उन्होंने सुना कि विवाह होने वाला है तो भारी भीड़ जमा हो गई. प्रेमिका समस्तीपुर जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जाती है, जबकि प्रेमी विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला बताया जाता है।

Related posts

मंदिर के संपत्ति की रक्षा हर हाल में होगी डॉ शंभू कुमार

ETV News 24

फ्लैग मार्च कल्याणपुर आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन में डीएसपी विजय महतो प्रशिक्षु डीएसपी नीतिश चंद्र दरिया पीटीसी संतोष कुमार आदि के नेतृत्व में क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती में हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा मनाई गई

ETV News 24

Leave a Comment