ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर में 15 धुर जमीन के लिए बुजुर्ग की हत्या

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर में भतीजे ने 15 धुर जमीन के लिए अपने बुजुर्ग चाचा को सड़क पर पटक कर मार डाला।उसने अपने चचेरे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया. उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान उजियारपुर थाने के जवाहरपुर गांव के 66 वर्षीय महेंद्र राय के रूप में की गयी।उजियारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले में मृतक के पुत्र रंजीत कुमार के बयान पर सुजीत कुमार राय समेत सात लोगों को नामजद किया गया है।मृतक के चचेरे भाई सुनेश्वर राय ने बताया कि मृतक के भतीजे सुजीत कुमार ने पिछले साल अप्रैल में महेंद्र राय को नशीला पदार्थ खिलाकर 15 एकड़ जमीन रजिस्ट्री करा ली थी।अगस्त में जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया।बाद में घटना को लेकर गांव में कई दौर की पंचायतें हुईं।लेकिन सुजीत कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी।मृतक के चचेरे भाई सुनेश्वर राय ने बताया कि दो दिन पहले सुजीत राय ने अपने साथी के साथ अचानक महेंद्र राय और उनके बेटे सुजीत कुमार को घर से खींचकर सड़क पर फेंक दिया था।दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।घटना के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद महेंद्र राय को उठाकर घर में रखा गया। हालांकि, गंभीर रूप से घायल महेंद्र का इलाज गांव के ही डॉक्टर कर रहे थे।इसी बीच सोमवार की शाम उनकी मौत हो गयी।इसके बाद परिवार ने उजियारपुर पुलिस को सूचना दी।उजियारपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मामले में मृतक के पुत्र रंजीत राय के बयान पर सुजीत कुमार राय समेत सात लोगों को नामजद किया गया है।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। घटना भूमि विवाद के कारण हुई है।उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

SDM, ने सभी पदाधिकारियों एवं जनता के साथ की बैठक

ETV News 24

बिक्रमगंज में डीएम ने कृषि फार्म का किया निरीक्षण

ETV News 24

नौबतपुर लख ब्लॉक में शॉर्ट पिच नाईट क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे बिक्रम के पूर्व विधायक अनिल शर्मा

ETV News 24

Leave a Comment