ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मुथूट फाईनांस कर्मी से लूट मामले में 03 अपराधी गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी अमन कुमार वर्ष 2022 में भी हत्या के आरोप में मुफ्फसिल थाना से जा चुका है जेल

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

अपराधकर्मियों के निशानदेही पर लूटी गयी एच०एफ० डीलक्स मोटरसाईकिल, मुथूट माईकोफाइनांस कंपनी का कागजात, वादी का अधार कार्ड एवं कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल बरामद ।कुख्यात अपराधकर्मी अमन कुमार वर्ष 2022 में भी हत्या के आरोप में मुफ्फसिल थाना से जा चुका है जेल घटना-09.01.2024 को पूसा थाना अन्तर्गत मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप मोरसंड गाँव से मोईक्रोफाइनांसकर्मी समूह का पैसा कलेक्शन कर अपनी मोटरसाईकिल जा रहा था इसी क्रम में उक्त कर्मी जैसे ही मोरसंड काली मंदिर चौक के आगे बढ़ा की पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा मारपीट कर कलेक्शन का 82260/-रूपया नगद एवं मुथूट फाइनांस कंपनी का कागजात एवं मोटरसाईकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया था। एस०आई०टी० द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके निशानदेही पर कांड में लूटी गयी एच०एफ० डीलक्स मोटरसाईकिल, लूटे गये कंपनी के कागजात एवं कांड में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा अपराध में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है।गिरफ्तार अपराधकर्मियों द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार करते हुये बताया गया कि इनलोगों को मोरसंड गाँव में एक मुथूट फाइनांस कर्मी के द्वारा प्रत्येक दिन समूह का पैसा करीब 01 लाख रूपया कलेक्शन कर शाम में मोटरसाईकिल से अकेले जाने की सूचना प्राप्त हुयी थी। जिसके बाद तीनों ने मिलकर एक योजना बनायी एवं योजना के तहत 02-03 दिन तक ये लोग उक्त कर्मी का रेकी करते रहे एवं मौका पाकर दिनांक 09.01.2024 को इनका एक साथी गाँव से ही उक्त कर्मी पर नजर बनाये हुये था एवं मोरसंड काली मंदिर से आगे घात लगाये अपने साथियों को फोन से जानकारी दे रहा था। जैसे ही कर्मी गाँव से निकला और मोरसंड काली मंदिर चौक के समीप पहुँचा तो कर्मी के साथ मारपीट घटना को अंजाम दिया गया था।

गिरफ्तार अपराधी

01. दीपक कुमार पे०-शिवकुमार भंडारी सा०-मोरसंड डीह, थाना-पूसा, जिला-समस्तीपुर।
02. सिंटू कुमार पे०-स्व० अशोक मलाकार, सा०-मोरसंड डीह, थाना-पूसा, जिला-समस्तीपुर।
03. अमन कुमार पे०-राजेश सिंह, सा०-पूनास, थाना-कर्पूरीग्राम, जिला-समस्तीपुर।

बरामदगी-

01. कांड में लूटी गयी एच०एफ०डीलक्स मोटरसाईकिल
02 . कांड में प्रयुक्त 03 मोबाईल
03. लूटा गया कम्पनी का कागजात
04. वादी का आधार कार्ड

छापेमारी दल में शामिल सदस्य-

01. श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर।
02. पुनि0चंद्रकांत गौरी, कृषि पूसा थाना ।
03. पू0अ0नि0मोतीको कुमार मंडल, पूसा थाना।
04. परि०पु०अ०नि० श्रेया कुमारी, पूसा थाना।
05. परि०पु०अ०नि० प्रियरंजन कुमार, पूसा थाना।
06. स०अ०नि० गोरख सिंह, पूसा थाना।
07. सि0-813 अरविंद कुमार, तकनीकी शाखा।
08. सि०-केशव कुमार, तकनीकी शाखा।

Related posts

28 वी राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में रोहतास की श्रेया बनी एस्टेट अवॉर्डी

ETV News 24

स्वच्छता ही सेवा कचरामुक्त भारत

ETV News 24

बिक्रमगंज में सूर्योपासना का महापर्व पर नदी में डुबकी लगाकर व्रतियों ने किया भगवान भास्कर की पूजा अर्चना, घर जाकर पूरी पवित्रता के साथ भोजन बनाकर करेंगे ग्रहण

ETV News 24

Leave a Comment