ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हीट एंड रन सख्त कानून के खिलाफ ट्रक चालकों ने ताजपुर राजधानी चौक पर नेशनल हाईवे जाम किया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर केंद्र सरकार द्वारा हीट एंड रन मामले में 10 लाख रूपये जुर्माना एवं 7 साल की सजा देने के सख्त कानून के खिलाफ समस्तीपुर के ताजपुर राजधानी चौक एवं अस्पताल चौक पर ट्रक चालकों ने ट्रक लगाकर किया नेशनल हाईवे जाम कर कानून वापस लेने की मांग की।चालकों के आंदोलन को इनौस जिला अध्यक्ष आसिफ होदा, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने समर्थन करते हुए कहा है कि यह जल्दबाजी में बनाया गया कानून है।

इसमें ट्रक चालकों एवं चालकों के संगठन से राय नहीं लिया गया जो खेदजनक है। 8-10 हजार रूपये महिने कमाने वाले चालकों से 10 लाख रुपये जुर्माना लेना एवं 7 साल सजा देना अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ चालकों के आंदोलन के साथ भाकपा माले खड़ी है। माले नेताओं ने इस कानून से सख्त प्रावधान वापस लेने की मांग की।

Related posts

मकर संक्रांति के अवसर पर डी ए वी में हुआ सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम

ETV News 24

इनौस की बैठक में 7 जनवरी को जिला सम्मेलन एवं 16-20 फरवरी को पटना राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफल बनाने का निर्णय

ETV News 24

खिलाड़ियों का उत्साह बढाने पहुंचें रौशन भरद्वाज

ETV News 24

Leave a Comment