ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मकर संक्रांति के अवसर पर डी ए वी में हुआ सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम

सूर्यनमस्कार से छात्र व छात्राओं को होता है विशेष लाभ—निधि सिंह

सासाराम
रोहतास मकर संक्रांति सूर्य उपासना महापर्व के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी 51 लाख सामूहिक सूर्यनमस्कार अभ्यास कार्यक्रम 14 जनवरी 20121 को प्रातः7 बजे आख़िल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से सम्पन्न हुआ।सबसे पहले योगाचार्य निधि सिंह, वरीय खेल शिक्षक धनंजय त्रिपाठी एवं योग शिक्षक निशांत कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्रा व
योगाचार्य निधि सिंह ने बताया कि सासाराम के डी ए वी पब्लिक स्कूल अदमापुर के मल्टीपरपस हॉल में 14 जनवरी 21 को यह सूर्यनमस्कार अभ्यास कार्यक्रम छात्रों के बहुमुखी विकास के लिये किया गया।निधि ने कहा कि सूर्यनमस्कार से बहुत सारे फायदे हैं,विशेष कर छात्र व छात्राओं का स्मृति शक्ति बढ़ाने में। हमलोगों का उद्देश्य है जन जन तक योग के महत्व एवं फायदे को बताना।हमे इस कार्यक्रम को कराने में स्थानीय स्तर पर हमें जिला कबड्डी संघ एवं स्केटिंग अकादमी के सचिव रवि पांडेय,पूर्व पार्षद सह कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष अतेंद्र सिंह एवं सदस्यों द्वारा काफी मिला है।निधि अभी
देव संस्कृति विश्वविद्यालय से योग में स्नातकोत्तर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय से योगाचार्य से कर रही है और साथ में हरिद्वार देव संसकृति विश्वविद्यालय से एक्यूप्रेशर का क्रेटिफिकेशन कोर्स भी किया है।इस मौके पर विद्यालय के शैक्षिणक पर्यवेक्षक डॉ नीरज नवल बिहारी,रामानुज सिंह,राज किशोर शर्मा,मनीष तिवारी सहित छात्र व छात्राओं ने भाग लिया

Related posts

विधुत विभाग नहीं काटते पेड़-पौधे, हाई टेंशन वायर से लगातार हो रही दुर्घटना- सुरेन्द्र

ETV News 24

छत का छपर गिरने से मुसमात महिला गंभीर रूप से घायल

ETV News 24

प्राइवेट शिक्षक एकदिवसीय सत्याग्रह पर रहेंगे

ETV News 24

Leave a Comment