ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

गुप्त सुचना पर छापमारी मे हथियार की खरीद बिक्री और घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी गिरफ्तार

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

गुप्त सुचना पर छापमारी मे हथियार की खरीद बिक्री और घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधी गिरफ्तार!
समस्तीपुर /ताजपुर मे घटना 12.12.2023 को पु०अ०नि० राजू कुमार, ताजपुर थाना रात्रि गश्ती में थे। रात्रि गश्ती के क्रम में ही समय करीब 12.15 बजे गुप्त सूचना मिली की एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी योगियामठ जाने वाली सड़क के पास अवैध हथियार की खरीद विकी तथा कोई घटना कारित करने के उद्देश्य से हथियार के साथ खड़ा हैं।सूचना प्राप्त होते ही पु०अ०नि० राजू कुमार, तत्काल सशस्त्र बल के साथ योगियामठ जाने वाली सड़क के पास पहुंचे तो दो व्यक्ति मोटर साईकिल पर सवार होकर भाग गया था एवं एक अपराधकर्मी मो० शमशाद आलम पकड़ा गया था।
गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली एवं मोबाईल फोन बरामद हुआ था जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड संख्या-729/2023 दिनांक-13.12.2023 धारा- 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज है।गिरफ्तार अपराधकर्मी शमशाद आलम के निशानदेही के आधार पर भागे हुये अपराधकर्मी यूनुस आलम, पे०-अकराम मियाँ, सा०-बरबत सेना, थाना-मुफ्फसिल, जिला-बेतियाँ को तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बेतियाँ स्थित ग्राम बरबत सेना इसके घर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ़्तार अपराधी
01. यूनुस आलम, पे०-अकराम मियाँ, सा०-बरबत सेना, थाना-मुफ्फसिल, जिला-बेतियाँ

बरामदगी:-
01. मोबाइल फोन-
01 (एक)

छापेमारी दल
01. पु०अ०नि० राजू कुमार, ताजपुर थाना
02. सिपाही/495 ऋषव कुमार
03. सिपाही/648 अंकित कुमार
04. अन्य ताजपुर थाना रिजर्व गार्ड के सिपाही

Related posts

अरविन्द कुमार सहनी ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

ETV News 24

बिहार के युवाओं को हुनरमंद बनाने में अहम भूमिका का निर्वहन करेगा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

ETV News 24

शुभम भोला टाकीज समस्तीपुर मे शुभ सामान लाने गया और वापस नहीं लौटा

ETV News 24

Leave a Comment