ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

सेनेटरी पैड वितरण कर चलाया गया अभियान, महामारी से बचाव के बताए गए तरीके

करगहर रोहतास

बालिका उच्च विद्यालय में बुधवार मुख्यमंत्री उघमी योजना के तहत युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक अनामिका सिंह ने सेनेटरी पैड वितरण कर छात्राओ को जागरूक किया गया स्कूल की अध्यापिकाओं और छात्राओं ने युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड मुहिम से प्रेरित होकर महामारी से होने वाली बीमारियों से बचाव और सेनेटरी पेडस के इस्तेमाल के तरीके पर चार्ट्स बनाकर छात्राओं ने अपना सहयोग दिया।युवराज मेडिको प्राइवेट लिमिटेड ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हर महीने महिलाओं को होने वाली समस्याओं से रुढ़िवादी सोच के चलते बात करने से बचा जाता हैं। उन्होंने छात्राओं को इन समस्याओं का समाधान बताते हुए कहा कि माहवारी के दौरान खान पान का विशेष ध्यान रखे। इसी के साथ साथ हमे शारारिक ओर मानसिक तौर से सशक्त बनना होगा। रूढ़िवादी कुरीतियों से बाहर आकर ही हम कुछ कर सकते है उन्होनें बताया कि सेनेटरी पैड का वितरण अभियान जिले के सभी स्कूल कालेज में किया जाएगा मौके फील्ड मैनेजर रवि प्रकाश दीपमाला कुमारी नुसरत जहा गुड्डी कुमारी सहित कई छात्राओं को जागरूक किया

Related posts

सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक की कमी सफाई व्यवस्था लचर मरीजों को देखते हैं आयुष चिकित्सक राजकीय सड़क 50 के किनारे अवस्थित है सामुदायिक अस्पताल दुर्घटना से जख्मी एक्सीडेंटल मरीज का आगमन होता है अस्पताल एक माह से एक्सरे सुविधा बंद

ETV News 24

अंगवस्त्र-माला पहनाकर माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य का स्वागत किया

ETV News 24

विधानसभा उपाध्यक्ष ने मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक दिया

ETV News 24

Leave a Comment