ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

25, आशा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया पुरस्कृत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर सामुदायिक अस्पताल कल्याणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बि के ठाकुर ने ने अस्पताल परिसर में प्रखंड क्षेत्र के परिवार नियोजन कार्य में लोगों को प्रेरित कर लक्ष्य के अनुरूप परिवार कल्याण ऑपरेशन कराने में सक्रिय भूमिका निभाने वाली आशाओं को पुरस्कृत किया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार सिन्हा आदि पुरस्कार वितरण में मौजूद थे पुरस्कार पाने वाली आशा में सायरा बानो शीला कुमारी तनुजा कुमारी पम्मी कुमारी पूनम कुमारी सीता कुमारी अनिता कुमारी मंजू कुमारी सीता कुमारी सरिता कुमारी मंजू सीता सरस्वती कुमारी सहित 25 आशा के पुरस्कार प्राप्त करने के बाद चेहरे खिले। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रेशर कुकर छाता हॉट पोट पुरस्कार के रूप में दिया गया है।

Related posts

पीने के जुर्म में दो पियक्कड़ को पकड़कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

खगड़िया काकोरी कांड के क्र शहीद अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस मनाया गया शहीद अशफाक उल्ला खान एवं 700 शहीद किसान की कुर्बानी कभी भुलाया नहीं जा सकता – किरण देव यादव देश एवं आजादी को बचाने का छात्र नौजवानों ने लिया संकल्प अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 94 वीं पुण्यतिथि देश बचाओ अभियान एवं शहीद ए आजम भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में कोशी कॉलेज निकट लॉज में मनाया गया। अमर शहीद अशफाक उल्ला खान के प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि समर्पित कर शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, अशफाक उल्ला खान अमर रहे, नारों को बुलंद करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया। इस अवसर पर देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, छात्र नौजवान सभा के जिला संयोजक आनंद राज, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन के सचिव सुनील कुमार, छात्र नेता मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार , नयन कुमार , हो ची मिन्ह कुमार आदि ने भाग लिया। माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि आजादी की लड़ाई में धन इकट्ठा करने के लिए काकोरी कांड का नेतृत्व करने वाले अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का 1927 में फांसी दी गई। शहीद खान ने अपनी शहादत के बल पर देश को आजाद करने में सर्वस्व निछावर करने का क्रांतिकारी काम किया । आज देश की आजादी को समृद्ध करने अक्षुण्ण रखने में 700 किसानों ने शहादत दी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सामूहिक रूप से क्रांतिकारी गीत गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई – ले ली जान हथेली पर, एकदम में जान गंवा देंगे। तलवार चलाओ तुम, हम सर कटा देंगे । चलाओ गोलियां तुम, बंदूक पर सीना अड़ा देंगे। फांसी चढ़ शहादत देकर, भारत मां को आजाद करा लेंगे

ETV News 24

पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया

ETV News 24

Leave a Comment