ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रखंड के दो पंचायत नामापुर और बिरसिंहपुर के छठे चरण के शिक्षक नियोजन हेतु बी ई ओ राज कुमार यादव के देख रेख में नियोजन कैंप का आयोजन किया गया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में आज दिनांक 20/03/23 को उoमo विo कल्याणपुर प्रखंड में प्रखंड के दो पंचायत नामापुर और बिरसिंहपुर के छठे चरण के शिक्षक नियोजन हेतु बी ई ओ राज कुमार यादव के देख रेख में नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 07 व 13 रिक्ति के विरुद्ध मात्र बिरसिंहपुर पंचायत ने 04 अभ्यर्थी काउसलिंग हेतु उपस्थित हुए जिनमे से urf सीट पर एक मात्र अभ्यर्थी रजनी कुमारी की उपस्थिति हुई जिन्हे प्रक्रिया का अनुपालन कराते हुए urf सीट पर सहमति पत्र दी गई वहीं ईडब्ल्यूएस कोटि पर उपस्थित 03 अभ्यर्थियों में से सबसे उच्च मेधा अंक वाले बबन कुमार की काउंसलिंग कराते हुए सहमति पत्र दिया गया ।वहीं नामापुर पंचायत नियोजन ईकाई पर कोई भी अभ्यर्थी उपस्थित नही हुए।
मौके पर पंचायत सचिव बिरसिंहपुर बिनोद कुंवर, नामापुर के पंचायत सचिव चंदेश्वर भगत, नामापुर के मुखिया राम बिनोद ठाकुर,शिक्षक युगेश्वर राय,बिनोद कुमार,विश्वामित्र,संजीव कुमार सुमन,सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने मे सहयोग किए ।

Related posts

बेलसंडी में महिला ने फंदा लगाकर जान गवाई

ETV News 24

अज्ञात शव मिलने से मची खलबली

ETV News 24

सम्पूर्ण लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर दूसरे दिन भी अधिकारी उतरे सड़कों पर

ETV News 24

Leave a Comment