ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अजना पंचायत के फूल्हारा गांव वार्ड चार का नल जल चालू नहीं वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी ने मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना नल जल के संबंध में मुख्यमंत्री को निबंधित डाक से शिकायत जताई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से बार-बार शिकायत के बावजूद अजना पंचायत के फूल्हारा गांव वार्ड चार का नल जल चालू नहीं वार्ड सदस्य प्रीति कुमारी ने मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना नल जल के संबंध में मुख्यमंत्री को निबंधित डाक से शिकायत जताई। सदस्य ने अपने शिकायत आवेदन में दर्शाया है कि पूर्व के वार्ड सदस्य अमृता शर्मा ने वार्ड में शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर अपने दरवाजे पर जल मीनार बना ली ग्रामीणों की शिकायत के बाद पंचायत सचिव के संयुक्त मंतव्य पर 1000 के स्थान पर पूर्व निर्धारित स्थान से हटकर अपने दरवाजे पर गरवा ली । प्राक्कलन के अनुसार 13,80000 की योजना थी। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार 6लाख की एमभी बुक हुई। काम अधूरा रहा। 3 परिवार को नल जल का पानी उपलब्ध है 75 परिवार वंचित है। बार-बार स्थानीय पदाधिकारियों को स्मार् देने के बावजूद भी मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दे रही है । वार्ड के अधिकतर परिवारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 1 महीने के भीतर कार्य नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी।

Related posts

एक व्यक्ति को पीट-पीटकर कीया हत्या

ETV News 24

मुहर्रम मेला में करतब दिखाता नन्हा बच्चा

ETV News 24

नगर निगम क्षेत्र का विकास करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है

ETV News 24

Leave a Comment