ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

मुजफ्फरपुर के सकरी में लगा महादंगल अखाड़ा, अंतर राज्यीय महिला-पुरुष पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाए अपने दावं

प्रियांशु के साथ नीरज कुमार की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड के सकरी कोठी एपीएचसी प्रांगण में रविवार को अंतर राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बिहार,यूपी,झारखंड आदि राज्यों के अंतर जिला क्षेत्रों से आए हुए महिला-पुरुष पहलवानों ने अपने-अपने दावं आजमाए। इस दौरान दंगल प्रतियोगिता में कई प्रकार के दाव-पेंच आजमाए जाते रहे। जिसे देखकर यहां मौजूद अंतर जिला क्षेत्रों के महिला-पुरुष सहित विभिन्न आयु वर्गों के दर्शकों में रोमांच बढ़ता रहा।नगाड़े की चोट,माईकिंग तथा दर्शकों के तालियों के बीच पहलवानों ने अपने दावं एवं ताकत की बदौलत एक दूसरे को पछाड़ देने की हर कोशिश की। जिसे देख दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए मुजफ्फरपुर के अलावा पड़ोसी समस्तीपुर एवं दरभंगा जिला क्षेत्र के बंदरा,बोचहां,मुशहरी,गायघाट,कटरा,मुरौल, सकरा, पूसा, कल्याणपुर, सिंघवारा समेत विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। जिसके कारण से सड़कों पर भी काफी देर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।दिन के 11 बजे के बाद शुरू हुआ दंगल प्रतियोगिता शाम के 4बजे बजे तक (करीब 5 घंटे तक) चलता रहा। इससे पहले दंगल प्रतियोगिता की शुरूआत गायघाट राजद विधायक निरंजन राय ने फीता काटकर किया। उनके साथ राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता,जितेंद्र किशोर,फूलबाबू राय,आफताब आलम,गाजी शाहनवाज, विनय यादव,चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा,उमेश कुशवाहा,रविन्द्र सहनी, अरविंद राय,शौकत अली मुन्ना,शत्रुध्न राय,रत्नेश कुशवाहा,उपप्रमुख उमेश राय,नवीन कुमार सहित आरजेडी की जिला एवं प्रदेश स्तरीय पार्टी पदाधिकारियों की टीम भी मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड स्तरीय विभिन्न संकायों के प्रतिनिधि-पदाधिकारी भी मौजूद थे।इस मौके पर विधायक निरंजन राय ने बताया कि कुश्ती पूर्वजों से हमारा पारंपरिक एवं प्रतिष्ठित खेल रहा है जो अब समाप्ति के दौर में आ चुका है। जिसको जीवंत रखने के लिए इस तरह का आयोजन प्रत्येक साल उनके सानिध्य में यहां कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय पहलवानों को बल मिलता है और उनका उत्साह बढ़ता है। उन्होंने बताया कि पहले क्षेत्रीय स्तर पर आयोजन किया गया, फिर अंतर जिला और बाद में अबकी बार अंतर राज्य स्तर पर इसका आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि अगली बार इसको और व्यापक रूप दिया जाएगा तथा पड़ोसी देश नेपाल से भी पहलवानों को आमंत्रित किया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल भावना से आपसी समन्वय स्थापित होती है।भाईचारे एवं आपसी सौहार्द के साथ लोग आपस में मिलते हैं।सामाजिक समरसता को बल मिलता है और इलाके का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर आता है।खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए उन्होंने क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण कराने की भी घोषणा की।

Related posts

कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी पंचायत की समाजसेवी एवं वर्तमान सरपंच नवल किशोर त्रिवेदी की पत्नी एवं युवा समाजसेवी अंकित कुमार त्रिवेदी की मां स्वर्गीय मृदुला त्रिवेदी की 10 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई

ETV News 24

सैदपुर मारपीट मामले में दो को पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में

ETV News 24

डाक पार्सल गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब को सदर थाना पुलिस ने किया बरामद , मिली कामयाबी

ETV News 24

Leave a Comment