ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर व्यवसाई संग थानाध्यक्ष ने की बैठक

समस्तीपुर

प्रियांशु कुमार के साथ रत्न शंकर भारद्वाज की रिपोर्ट

खबर समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से हैं जहां थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने प्रखंड व्यवसायी से जुड़े व्यवसायियों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ प्रखंड की विभिन्न समस्याओं, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। थानाध्यक्ष ने व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड में कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में सर्दी के मौसम व धुंध के समय में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। सोमवार की रात्रि विद्यापतिनगर के मलकलीपुर स्थित दो स्वर्ण व्यवसाई की दुकान में लाखों की चोरी हुई थी, जिसको लेकर बैठक की गई। उन्होंने व्यवसायियों को कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो चाहे गुंडे अपराधी किसी भी प्रकार की धमकी दें आप तत्काल थाने को अवगत कराएं भय भीत होने की आवश्यकता नही है प्रसाशन आप सभी के साथ है l थाना अध्यक्ष ने सर्राफा व्यापारियों से अनुरोध किया कि सभी दुकानों पर अनिवार्य रूप से कैमरा लगाएं ताकि अपराध और अपराधियों को पकड़ने में आसानी हो वहीं बैठक में व्यवसायी संग के अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल ने व्यवसायियों की तरफ से सराहनीय कार्य के लिए थाना अध्यक्ष का स्वागत किया एवं व्यापारीयों की समस्याओं से अवगत करवाया और उसके समाधान के लिए थानाध्यक्ष से निवेदन किया l
थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड व कोहरे को देखते हुए थाना क्षेत्र के मऊ बाजार, बाजिदपुर बाजार, विद्यापतिनगर एवं अन्य बाजारों में पूरी रात डियूटी पर चौकीदार की तैनाती कर दी गई हैं। साथ ही पुलिस पदाधिकारी को भी लगातार गश्ती में लगाई जा रही हैं। व्यवसायियों ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है, व्यवसायी ने सहयोग दिया है। थानाध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है, जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर शिल्लु सिंह, अजीत कुमार, राजीव कुमार जयसवाल, देवेन्द्र सोनी, मुकेश कुमार, दिलीप साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

किसान गोष्टी में आलू व मक्का की खेती पर की गई चर्चा

ETV News 24

किसान को चोरों ने मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

ETV News 24

अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल छिड़ककर 5 घर जलाया

ETV News 24

Leave a Comment