ETV News 24
बिहारशेखपुरा

शेखपुरा के लोहान पंचायत में शिविर लगाकर सैकड़ों ग्रामीणों को समस्या का निपटारा किया गया

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा डीएम सावन कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन का निर्देश दिया।इसी कड़ी में शुक्रवार के दिन शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के लोहान पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया पंचायत मुख्यालय लोहान के सांस्कृतिक भवन,दुर्गा स्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी और उनके प्रतिनिधि पहुंच शिविर में शिरकत किया साथ ही लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार भी उपस्थित रहे और लोगों के आवेदन को विभिन्न विभागों में हस्तांतरित करवाया ।इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।इस मौके पर लोहान पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि डीएम के निर्देश पर जिला प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम की कड़ी में लोहान पंचायत के संस्कृतिक भवन में शिविर लगाया गया ।जहां सभी विभागों के अधिकारी और उनके कर्मी मौजूद रहे और जहां ग्रामीण अपनी शिकायत और अपनी फरियाद लेकर पहुंचे रहे है। जिस पर कई कार्य तो ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया साथ ही कुछ मामलों के निपटारे को लेकर अपने वरीय अधिकारी को कर्मी द्वारा हस्तांतरित करने की बात कही ।वहीं मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा मामले नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली। इस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस पर कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया। कर्मी द्वारा कुछ मामले का निष्पादन किया कई मामलों का निष्पादन किए जाने का भरोसा भी दिलाया है।प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में खास देखा जा रहा है लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं।

Related posts

समस्तीपुर पुलिस की पीपिंग-इन सेरेमनी, नव पदोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को SP ने बैच लगाकर जिम्मेवारियों का कराया बोध

ETV News 24

तीन अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

ताजपुर नगर परिषद के नजरी नक्शा में गड़बड़ी को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा स्मार-पत्र

ETV News 24

Leave a Comment