ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ मुहिम कार्यक्रम के दौरान कला जत्था टीम द्वारा जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के सरायरंजन जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नौआचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर टांडी़ में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र और क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत नौआचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जितवारपुर टांडी़ में बाल विवाह और बाल श्रम के खिलाफ मुहिम कार्यक्रम के दौरान कला जत्था टीम द्वारा जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। जा रहा है।

नुक्कर नाटक के माध्यम से समाझ के कम पढ़े लोगो और अशिक्षित लोगो के लिए एक सन्देश होता है की समय से पहले किसी भी वस्तु व्यक्ति के साथ छेड़ छाड़ करने से दूसपरिणाम जो निकलता है इससे लोग बीमारी मे ही फसे रह जाते है और स्वास्थ और पैसा दोनों बर्बाद करते है इसलिए आज नुक्कर नाटक के माध्यम से लोगो को एक सन्देश दिया गया है!

Related posts

मकान के तहखाने में रखी गई गांजा व 140 पेटी शराब, पुलिस ने छापामारी किया ,दो को गिरफ्तार

ETV News 24

डायट पूसा में निर्माण कार्य में घोर अनियमितताएं, भाकपा-माले ने की जांच की मांग

ETV News 24

शहीद पत्रकार गौरी लंकेश का 60 वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

ETV News 24

Leave a Comment