ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

धान की फसल क्षति मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय को घेरा

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*ताजपुर :-*एक सप्ताह के अंदर बर्बाद फसल जांचकर मुआवजा नहीं तो किसान करेंग डीएओ एवं डीएम का घेराव- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह*

*पूसा साम्बा धान की बीज रोपने वाले गौसपुर सरसौना के किसानों के पचासों एकड़ धान में मरहेन्ना, खखरा, काला शीश निकला*

*अनेकों किसानों का शीश अभी भी घोघ में ही है*

*सरकारी बीज रोपने वाले किसान हुए बर्बाद जबकि निजी बीज रोपने वाले किसानों को अच्छे पैदावार*

गौसपुर सरसौना पंचायत भवन पर शिविर लगाकर किसानों के बीच वितरण किये गये पूसा साम्बा 1850 धान का बीज रोपने वाले किसानों के धान की फसल बर्बादी के खिलाफ किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले सोमवार को जुलूस निकालकर कृषि कार्यालय का घेराव किया!
धान की फसल बर्बाद होने से आक्रोशित गौसपुर सरसौना समेत प्रखण्ड के अन्य पंचायतों के आक्रोशित किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियां लेकर राजधानी चौक से जुलूस निकालकर प्रखण्ड परिसर में अवस्थित प्रखण्ड कृषि कार्यालय का घेराव किया! आक्रोशित किसानों ने फसल क्षति की जांच करने, फसल क्षति मुआवजा देने, गलत बीज वितरण के दोषी वैज्ञानिक, अधिकारी, कर्मी पर कारबाई करने, खाद की किल्लत दूर करने, केसीसी लोने वसूली पर रोक लगाने आदि की मांग कर रहे थे!
प्रदर्शन के बाद मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की!
रामश्रेष्ट पुरूषोत्तम, प्रेमन पासवान, मनोज राम, मो० कैयूम, रामश्रेष्ट पुरूषोत्तम, मौजू देवी, रीता देवी, ममता देवी, सरिता देवी, मिनता देवी, कौशल्या देवी, रिंकू देवी, जलेसरी देवी, फूल कुमारी देवी, शनिचरी देवी, माले जिला कमिटी सदस्य आसिफ होदा आदि ने सभा को संबोधित किया.
भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि गलत बीज के कारण किसान का फसल बर्बाद हुआ है. आवेदन देकर जांच एवं मुआवजा की मांग की गई लेकिन कृषि अधिकारी पूसा यूनिवर्सिटी पर और पूसा यूनिवर्सिटी दिल्ली आईरा पर फेंक- फेकौअल कर रहे हैं!
किसान जांच के इंतजार में फसल खेत में छोड़े हुए हैं. इससे उनको अगला फसल लगाना भी असंभव होता जा रहा है. विभाग जलद फसल जांच कराकर मुआवजा दे, गलत बीज वितरक एवं अधिकारी पर कारबाई हो अन्यथा सप्ताह के अंत में जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी का घेराव किया जाएगा!
अंत में किसानों का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र पासवान, बीडीओ मनोज कुमार आदि को स्मार-पत्र सौंपकर किसानों को उचित मुआवजा, दोषियों पर कारबाई, कृत कारबाई से लिखित रूप से तीन दिनों के अंदर अवगत कराने अन्यथा जिला कृषि पदाधिकारी, जिलाधिकारी का घेराव करने समेत मामले को विधानसभा में उठाने की घोषणा की!

Related posts

तालाब में डूबने से हुई बच्चे की मौत

ETV News 24

नोखा थानाध्यक्ष और सीओ की संयुक्त जनता दरबार में 5 मामलों का किया गया निष्पादन

ETV News 24

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई कलश स्थापना। कोआथ में निकाली गई शोभायात्रा

ETV News 24

Leave a Comment