ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नेता नहीं बेटा बनकर जनता कि सेवा करूंगा : पिंटू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर : जिले के जाने पहचाने समाजसेवी रामनगर (सारी) निवासी सह वार्ड संख्या 14 के भावी वार्ड पार्षद उम्मीदवार मो0 मसीउर्रहमान उर्फ पिंटू ने एक खास बातचीत में कहा कि अच्छे समाज के लिए शिक्षा जरूरी है, शिक्षा के बेगैर जिंदगी अधूरी है। उन्होंने कहा के अनपढ़ रहने से इंसान कई तरह कि परेशानी पड़ जाते हैं। जब इंसान शिक्षित होगा तब ही आम आवाम में तरक्की व खुशहाली आएगी। एक सवाल के जवाब में भावी वार्ड पार्षद उम्मीदवार पिंटू ने कहा कि आपके समर्थन से मैं कामयाब होता हूं तो वार्ड 14 के समस्या का निदान के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक ध्यान दूंगा। उन्होंने अपने वार्ड के लोगों से कहा है की जनता की सेवा लीडर नहीं बल्कि बेटा बनकर करूंगा। उन्होंने कहा कि समाज को अच्छे नेतृत्व कि आवश्यकता है। जिससे वार्ड के लोगों कि तरक्की हो, आवाम में प्यार व मोहब्बत का माहौल कायम हो, तब ही वार्ड का तरक्की सम्भव है। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 14 में जगह जगह गंदगी का अंबार लगा रहता है। गंदगी के कारण तरह तरह कि बीमारियां फ़ैलने कि सम्भावना बनी रहती है। इतना ही नहीं वैसे वृद्ध जिन्हें वृद्धा पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्हें वृद्धा पेंशन दिलवाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड संख्या 14 कि जनता मुझे मजबूत बनायें, अपना सहयोग दें, उन्होंने कहा कि कामयाबी मिलने के बाद वार्ड का नक्शा बदल दूंगा।

Related posts

राष्ट्रीय लोजपा नगर कार्यालय पर रामबाबू चौक समस्तीपुर में अनुसूचित जाति/ जनजाति जिला अध्यक्ष राजा पासवान की अध्यक्षता में समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय प्रिंस राज और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री माननीय पशुपति कुमार पारस में आस्था रखते हुए श्रवण कुमार राम ने राष्ट्रीय लोजपा का सदस्यता ग्रहण किए

ETV News 24

लॉक डाउन के वक्त इस शिक्षक ने स्टूडेंट्स से कहा था- जिंदगी रही तभी आपको पढा पाऊंगा और आप पढ पायेंगे, अब हो चूके है सबसे मशहूर शिक्षक

ETV News 24

आशा की हड़ताल से प्रसव कराने वाली महिला को अस्पताल के बाहर हुआ बच्चा

ETV News 24

Leave a Comment