ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

रैलिस इंडिया लिमिटेड द्वारा धान की हुई फसल जागरूकता प्रदर्शनी

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

रैलिस इन्डिया लिमिटेड द्वारा करहल के ग्राम नगला अंती में किसान जागरूक गौष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें किसान कास्तकारो को धान की फसल की पैदावार बढ़ाने उपज का अधिकतम मूल्य दिलाने की बहुमूल्य जानकारी दी गई , कम्पनी के अधिकारियों ने किसानों से फसल के फीडबैक हासिल किऐ

किसान अखयराम ने बताया कि उनका 2366 धान का उत्पादन 28 कुंटल प्रति एकड़ के हिसाब से आया है और इसका बाजार भाव भी उनको अच्छा मिला है जबकि कुछ किसानों ने अन्य धान लगाया था वह अधिक बारिश के कारण गिर गया जिसका उनको उत्पादन बहुत कम मिला जबकि 2366 धान बिल्कुल नहीं गिरा था
किसान राकेश कुमार का कहना है कि धान की 2366 की किस्म किसानों में लोकप्रिय साबित हुई है जिसके चलते किसानों की फसल की पैदावार में वृद्धि हुई है

एरिया मैनेजर उपेंद्र कुमार ने धान की फसल की पैदावार बढ़ाने के संबंध में तमाम बहुमूल्य सुझाव देकर सहयोग बनाए रखने का किसानों काश्तकारों से आग्रह किया है

प्रदर्शनी गौष्ठी में कम्पनी के निर्देशों का सार्थक ढंग पालन करने पर करहल ब्लाक के 25 बिक्रेता बंधुओ को कंपनी के एरिया मैनेजर उपेंद्र सिंह के द्वारा फ़ूल मालाए पहनाकर सम्मानित किया
गौष्ठी में किसान नेता अनुज यादव अबे राम राकेश कुमार सत्यवीर मनोज कुमार आज्ञाराम देशबंधु सिंह एवरन सिंह कालका प्रसाद दीनानाथ ओमवीर सिंह भूप सिंह राजाराम बड़ी संख्या में किसान व कास्तकार उपस्थित रहे

Related posts

अखिलेश यादव के प्रचार में जुटे नेतागण / जगह जगह मांगी बोट

ETV News 24

The Supreme Court’s jurisprudence on reservations has gaps

admin

यूक्रेन से जन्मभूमि करहल पहुंची छात्रा कोयना यादव / बैन्ड बाजों के बीच जगह-जगह हुआ अभूतपूर्व स्वागत

ETV News 24

Leave a Comment