ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जलनिकासी की मांग को लेकर इनौस ने निकाला विरोध मार्च

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

*कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी होते ही पक्का नाला निर्माण हो- बंदना*

थाना रोड, थाना मोड़, हास्पिटल रोड, कर्बला पोखर, फलमंडी, आलूमंडी समेत बाजार के अन्य सड़कों से कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी कराने एवं पक्का नाला निर्माण करने की मांग को लेकर इनौस कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर सभा किया.
बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में इनौस कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के अस्पताल चौक पर ईकट्ठा होकर अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां, झंडे, बैनर लेकर विरोध मार्च निकाला. मार्च कर्बला पोखर के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता इनौस के मो० एजाज़ ने की. आसिफ होदा, मनोज साह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, रौकी खान, राजू राय, मो० सदीक, वाहीद होदा, मो० शकील, चांदबाबू आदि ने सभा को संबोधित किया.
बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 4 महीने से अधिक से ताजपुर बाजार क्षेत्र के आधे दर्जन भर सड़क पर एवं मुहल्ला में वर्षा का जल जमाव है. बार- बार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से नाला निर्माण कर जलनिकासी कराने की मांग की गई लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा. जल जमाव से ताजपुर वासी परेशान हैं. दुकानदारी एवं व्यवसाय चौपट हो रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी अविलंब कच्चा नाला चीरकर जलनिकासी की व्यवस्था कराएं अन्यथा इनौस भाकपा माले के बाद मिलकर आंदोलन तेज करेगा.

Related posts

मूर्तिकारों का समाज के सामने रोजी-रोटी की समस्या

ETV News 24

विद्युत कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार के द्वारा उपभोक्ता के लिए गाइडलाइन जारी की

ETV News 24

विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर सत्येंद्र पाठक शिक्षक ने अपने स्कूल मे धूमधाम से विज्ञानं दिवस मनाया

ETV News 24

Leave a Comment