ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

श्रद्धा भाव से याद की गई बापू व शास्त्री जी

रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

नगर के संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल्स में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

सर्वप्रथम झंडारोहण विद्यालय के निदेशक डॉक्टर जे पी यादव ने किया साथ ही दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चों के संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई गांधी जी ने सत्य अहिंसा,सविनय अवज्ञा आंदोलन , डांडी मार्च , सत्याग्रह आदि जैसे आंदोलन किए साथ ही भारत के दूसरे महान पुरुष भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर जी का भी जन्मदिन 2 अक्टूबर को ही हुआ था शास्त्री ने भी भारत-पाक युद्ध के दौरान विकट परिस्थितियों में शास्त्री जी ने सराहनीय नेतृत्व किया और “जय-जवान जय-किसान” का नारा दिया, जिससे देश में एकता आई ।लालबहादुर शास्त्री भारत के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हुए जो सादगी की प्रतिमूर्ति थे। साथ ही जंयती पर बच्चों को नशा मुक्ति सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई और बच्चों ने अपने – अपने घरों में सड़क सुरक्षा ,नशा मुक्ति पर चर्चा की साथ ही बच्चों द्वारा निबंध एवम चार्ट प्रतियोगिता तीनों विद्यालयों में हुई जिसमें 3 ग्रुप्स प्राइमरी ,जूनियर ,सीनियर आदि ग्रुप में बच्चों बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सरिता यादव प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह सोहित कुमार सुरेंद्र कनौजिया प्रवीण यादव सुधीर कुमार विकास यादव आलोक यादव अनार सिंह सोनी यादव अनुराधा ,अनीता आदि मौजूद रहे।
नगर के नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें प्रधाना चार्य मनीष त्रिपाठी जितेंद्र यादव ब्रह्मानंद यादव नीरज यादव आदि ने उनके चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उनके बताए गए सद मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
वहीं दूसरी ओर आजाद हिंद इंटर कॉलेज में जयंती के दिन हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती रामकिशोर यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगत महापुरुषों के जीवन गाथा से छात्र छात्राओं को अवगत कराया
इस दौरान अध्यापक दिल शेर सिंह कुरील क्रिश्चियन दीक्षित रामकिशोर प्रेमी आदि तमाम अध्यापक मौजूद थे

Related posts

युबक को मारपीट कर किया घायल / जिला अस्पताल किया रेफर

ETV News 24

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

admin

नहर किनारे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

ETV News 24

Leave a Comment