ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

धूमधाम से निकली प्रभु श्री राम जी की बारात

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

करहल मैनपुरी

करहल में धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात निकली है मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित करहल एसडीएम गोपाल शर्मा व रामलीला महोत्सव अध्यक्ष बलराम दुबे ने भगवान रामचन्द्र जी की आरती उतार कर बारात का शुभारंभ किया है करहल में बारात का सुभाष गेट नगर पंचायत तिराहा किशनी चौराहा आदि जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने दूल्हा बने प्रभु श्री राम जी सहित सभी स्वरूपों की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया*
बैंड बाजों की धार्मिक ध्वनि पर नागरिक मंत्रमुग्ध दिखे भगबान जी की बारात में लगभग अन्य देवगणो की लगभग दो दर्जन झांकियां श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न विश्वामित्र जी हनुमान जी माता पार्वती शंकर जी मां दुर्गे आदि तमाम मनमोहक झांकियां शामिल हुई खाटू श्याम जी की बनाई गई झांकी बारात में आकर्षण का केंद्र बनी भगबान श्रीराम जी की बारात नगर में भ्रमण करने के बाद मिथिला नगर पहुंची जहा भगवान श्रीराम जी का सीता जी के साथ बिबाह सम्पन्न हुआ/जय जय कारों से बातावरण धर्ममय दिखा रामलीला महोत्सव अध्यक्ष बलराम दुबे व तमाम सहयोगियों व उपस्थित सभी लोगो ने भगवान श्रीरामचन्द्र जी एवं सीता जी की उतारी आरती शनिवार की रात निकाली गई भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात में प्रशासनिक अधिकारियों में उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा तहसीलदार अभय राज पांडेय नायब तहसीलदार अवनीश कुमार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रभात रंजन यादव लेखपाल विनय यादव ग्रीश चंद रविकांत यादव आदि सक्रिय नजर आये करहल में दूल्हा बने प्रभु श्री राम जी की आरती करते समय क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सर्राफ व उनके पुत्रगण सुभाष गेट पर नजर आये तो वही
करहल के नगर पंचायत तिराहा पर प्रभु श्री राम जी की बारात की अगवानी करते नगर पंचायत चेयरमैन सेवन संजीव यादव के पुत्र अनुराग यादव , प्रशान्त यादव टीटू यादव आदि दिखे भगवान श्री रामचंद्र जी की बारात में शामिल गणमान्य नागरिकों में अखिलेश वर्मा उर्फ राजू सर्राफ मिर्जा अकील बैग नेता जीवन यादव लाल सिंह वर्मा पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा विष्णु वर्मा श्याम प्रकाश तोमर गोविंद चतुर्वेदी रजत किशोर वर्मा आदि बारात में देवगढ़ की झांकियों की पूजा अर्चना करते नजर आए

Related posts

प्राप्त शिकायतो को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी इ चौपाल के माध्यम से आॅन लाइन संवाद कर जन समस्याओं पर की चर्चा

ETV News 24

करहल बिजली घर पर संम्बिदाकर्मियो ने किया प्रदर्शन , योगी जी मेरी सुनो फरियाद के लगाये नारे

ETV News 24

11,000हजार विद्युत लाइन गिरने से घटनास्थल पर हुई एक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment