ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

निजी कोष से कराई मुख्यमंत्री ग्राम सड़क की मरम्मति

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समूचे बिहार प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में खूब विकास होने का दावा किया जा रहा है। मगर, यह दावा समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत खास टभका दक्षिण पंचायत और बेगुसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड अंतर्गत समसा 1 पंचायत के सोहिलवारा गांव में टांय-टांय फिस साबित हो रही है। यहां की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का खास्ता हाल है। टूटी सड़कों पर एक से डेढ़ फीट गड्ढ़े बने हुए हैं। उस पर जल जमाव के कारण राहगीरों को जान हथेली पर लेकर गुजरने की बातें बताई जाती है। मगर, साकारात्मक पहल और निजी कोष से कराए गए मरम्मति कार्य ने क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राहगीरों को राहत दी है। विभूतिपुर अंतर्गत मध्य विद्यालय राघोपुर से लेकर चकफतेहगंज होते हुए चकबेदौलिया टावर चौक तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्राम सड़क की मरम्मति निजी कोष से कराया गया है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि दिगम्बर चौधरी उर्फ छोटू बाबा, लालटून चौधरी, वार्ड सदस्य रमन महतो, रंजीत मिश्र, अंकित कुमार मिश्र, अभिमन्यु कुमार आदि ने इस कार्य में निजी कोष से राशि खर्च कर हाथ बटाया है। सीमावर्ती बेगुसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड और समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड से होकर गुजरने वाली सड़क जो टावर चौक चकबेदौलिया के समीप से सोहिलवारा चौक गोदाम पर तक जाने वाली सड़क का भी मरम्मति कार्य निजी कोष से कराया गया है।

Related posts

समस्तीपुर : पीसी स्कूल पटसा में सफल छात्र-छात्राओं को जिला पार्षद सुजीत कुमार सिंह ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित

ETV News 24

भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया

ETV News 24

आसमान में बिजली कड़कते ही हो जाये सावधान

ETV News 24

Leave a Comment