ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

अखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओं ने रखा हरितालिका तीज व्रत

– सुहागिनें पति के दीर्धायु के लिए रखती हैं व्रत
-तृतीया तिथि को 24 घंटे निराजल व्रत रखने की है मान्यता

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह के साथ दावथ से चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट

दावथ / रोहतास । प्रखण्ड क्षेत्र मे
पति के दीर्घायु (अखंड सौभाग्य) की कामना से महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का निराजल वर्त रखा। वो 24 घंटे बाद ही व्रत का पारण करेंगी। इस दौरान वो शाम ढलने से पूर्व भगवान शंकर, माता पार्वती और मां की गोद में बैठे भगवान श्री गणेश की मृणमयी प्रतिमा (कच्ची मिट्टी की बनी मूर्ति) की पूजा की। दावथ में व्रती महिलाएं ने माँ आशा वरी मंदिर मे जाकर दर्शऩ-पूजन कर सौभाग्य का आशीर्वाद मांगी। ऐसे में सुहागिन महिलाओं ने सभी शृंगार कर मंदिर जा कर मां का पूजन किया और आशीर्वाद ग्रहण किया। वही कल प्रातः काल भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी, कार्तिक जी का पूजन कर व्रत का पारण करेंगे।

 

Related posts

जिप युवा प्रत्याशी ने किया नामांकन

ETV News 24

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पत्र आलोक में अनु रक्षकों में हर्ष, 24 मार्च से नल जल बंद नहीं होने का आह्वान

ETV News 24

वरीय पदाधिकारी के आदेश पर हथौड़ी थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने किया संध्या गस्ती

ETV News 24

Leave a Comment