ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

देश पर फासीवादी का खतरा मंडरा रहा है – शशि यादव

*भाकपा माले के छठा प्रखंड सम्मेलन में गंगा प्रसाद पासवान नये प्रखंड सचिव चुने गए।*

*भाकपा माले के छठा प्रखंड सम्मेलन में 23 सदस्यीय कमेटी चुने गए ।*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के महिसारी के भगतसिंह पुस्तकालय में भाकपा माले के छठा प्रखंड सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य महिला संगठन एपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि बिहार में भले ही भाजपा को सत्ता से महागठबंधन ने बाहर कर दिया है लेकिन देश पर फासीवाद का खतरा बढ़ गया है। देश के प्रधानमंत्री के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है पीएम जिस समय लालकिला से नारी सम्मान के बारे में जोरदार अपील कर रहे थे उसी समय गुजरात में विल्किस बानो के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने वाले आजीवन कारावास की सजा काट रहे अपराधियों को जेल से रिहा कर दिया गया है। इससे साफ- साफ प्रतित होता है कि सरकार देश के सर्वोच्च न्यायालय को भी अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रहा है।
प्रखंड सम्मेलन को तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के सदस्य फूलबाबू सिंह,फूलेन्द्र प्रसाद सिंह,मो० अलाउद्दीन ने संचालित किया। सम्मेलन के पर्यवेक्षक जिला स्थायी कमेटी सदस्य अमित कुमार ने सांगठनिक सत्र को संचालित करते हुए तईस सदस्यों के नये प्रखंड कमेटी का प्रस्ताव पेश किया जिसे प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। नव गठित प्रखंड कमेटी के सचिव के लिए महावीर पोद्दार ने युवा नेता गंगा प्रसाद पासवान के नाम का प्रस्ताव रखा जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया । प्रखंड कमेटी के सदस्यों में शमीम मंसूरी, रामबली सिंह, पप्पू कुमार यादव, रेवती रमण चौधरी, राहुल राय,मो० फरमान, विजय कुमार राम, अर्जून दास, शंकर प्रसाद यादव, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह,शिव कुमार सिंह,राज कुमार चौरसिया, तन्नजय प्रकाश, फूलबाबू सिंह,फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, फिरोज बेगम,मो० कमालुद्दीन, महेश प्रसाद सिंह, रामभरोस राय, दीलीप कुमार राय के अलावे आमंत्रित सदस्य के रूप में मो० उस्मान, रामकृपाल यादव, विपिन पासवान को बुलाने का निर्णय लिया गया है। सभा को जिला सचिव उमेश कुमार, विभूतिपुर प्रखंड सचिव अजय कुमार ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के आरंभ में शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

Related posts

डेहरी  कोयला डिपो में 84  हाईवा बालू जप्त

ETV News 24

नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न क्लब के द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

ETV News 24

नदी में नहाने गए युवक का मिला शव

ETV News 24

Leave a Comment