ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

जन जन के नेता थे चन्द्रवली ठाकुर: डॉ शंभू

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी में पूर्व विधायक चंद्रबली ठाकुर का श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लोगों का ताता लगा रहा, गंभीर बीमारी के कारण बे बहुत दिनों से जीवन मौत की लड़ाई लड़ रहे थे अंत में काल के सामने हार गए और दिल्ली में उनकी मृत्यु हो गई। और वहां से शव को लाकरअंतिम दर्शन के लिए पेतृक निवास पर रखा गया जहां लोगों ने अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजलि दिए।इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के बिहार राज्य मठ मंदिर प्रमुख सह पूर्व सांसद प्रत्याशी डॉ शंभू दास ने अपने सहयोगियों के साथ पिरित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया,और श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि चंद्रवलि ठाकुर जन जन के नेता थे,वे एक कुशल नेतृत्व करता के साथ ईमानदार और समर्पित समाजसेवी थे बे जाति पार्टी धर्म एवं क्षेत्र की भावनाओं से ऊपर उठकर जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग किया करते थे। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रखते थे। उनके निधन से विभूतिपुर ने एक कुशल नेता को खो दिया जिसकी भरपाई संभव नहीं है बे अस्सी के दशक में बिभूतिपुर से विधायक चुने गए कालांतर में पार्टी के द्वारा टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय से अपनी दावेदारी की जिसमें मामूली मतों के अंतर से पराजित हुए वे लगातार समस्तीपुर की राजनीति में सक्रिय रहे किंतु दुर्भाग्यवश उन्हें पुनः अवसर प्राप्त नहीं हुआ फिर भी जरूरतमंदों की सेवा में कभी पीछे नहीं हटे आज समाज में ऐसे नेता की जरूरत है जो जाती पार्टी धर्म एवं क्षेत्र की भावनाओं से ऊपर उठकर सिद्धांत की राजनीति करें और पिरित लोगों के साथ खड़ा हो। साथ में निशु कुमार सिंह,ललन सिंह, राहुल कुमार संजीव ठाकुर शामिल रहे।

Related posts

कोरोना संक्रमण सरकारी दफ्तर से लेकर शहरी एवं ग्रामीण ईलाके मे तेजी से दस्तक दे रही है

ETV News 24

रोहतास पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक आयोजित 

ETV News 24

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट

ETV News 24

Leave a Comment