ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

युवा किसान पंकज कुमार साह पिछले कई महीनों से जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया है

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अजना पंचायत स्थित मंजिल मुबारक वार्ड 10 के युवा किसान पंकज कुमार साह पिछले कई महीनों से जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया है।वह पूरी तरह मायूस हो गया है किसी भी स्तर से उनकी परेशानी को दूर करने की कोशिश नहीं की गई है बता दें कि सब्जी उत्पादक युवा किसान पंकज पिछले 5 वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान की भरपाई को लेकर चक्कर लगा रहा है सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है उसका कहना है कि 5 सालों में उसे करीब 5000000 का घटा हुआ है 1 साल घटा होने पर अगले साल उनकी भरपाई हो जाएगी इस उम्मीद में वह खेती करते गए। महाजनों एवं बैंक से कर्ज लेकर उसने खेती की लेकिन स्थिति यह हुई कि लगातार 5 साल से प्राकृतिक आपदा के कारण उसकी फसल मारी गई और वह कर्ज में डूबता चला गया ।पंकज के अनुसार 15 बीघा जमीन ठेके पर लेकर उसने सब्जी की खेती की थी पत्ता गोभी फूलगोभी आलू टमाटर मूली बैगन आदि की खेती वह करता था बाद के कारण उसकी फसल बर्बाद हो गई केनरा बैंक की मुक्तापुर शाखा समेत अन्य बैंकों एवं स्थानीय लोगों से हुआ कर्ज लेकर खेती करता रहा लेकिन जब उसकी भरपाई नहीं कर सका तो वह सरकार से मदद की गुहार लगाने लगा जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से कई बार मिलकर गुहार लगाई लेकिन कहीं से भी उसे मदद नहीं मिली ,कर्ज में डूबे इस किसान ने अपनी 2 कट्ठा जमीन 1500000 रुपए में बेचकर साहूकारों को कर्ज लौटाया ,जबकि बैंक का कर्ज अभी भी उसके सिर पर है, वह परेशानी और मायूस है। अभी प्रशासन और सरकार पर टकटकी लगाए हुए हैं व प्रधानमंत्री के यहां भी गुहार पीड़ित किसान ने लगाई है।

Related posts

नीतीश मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल-विधानसभा प्रभारी उदयप्रताप सिंह

ETV News 24

बाल विकास परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षिका की बाइक चोरी

ETV News 24

बरात में चली राइफल से गोली घटनास्थल पर ही युवक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment