ETV News 24
देशबिहाररोहतास

नीतीश मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल-विधानसभा प्रभारी उदयप्रताप सिंह

राजद ने स्थापना दिवस पर निकाला साईकिल रैली

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर-प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बाजार के शिव मंदिर के परिसर से रविवार के राजद कार्यकर्ताओं ने राजद के 24वें स्थापना दिवस के मौके पर करगहर विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों के विरोध में साईकिल रैली निकाल कर बढो़तरी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की।रैली के नेतृत्व कर रहे विधानसभा प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने कहा कि नीतीश मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई। जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल पेट्रोल के मूल्य निम्न स्तर पर है। वहीं भारत में इसके मूल उच्चतम स्तर पर है। हालत यह है कि आज जहां खेती करने के लिए किसानों को डीजल की सख्त जरूरत है । वहीं सरकार ने डीजल के दाम पेट्रोल से भी अधिक कर रखा है। इस सरकार में किसानों का शोषण चरम स्थिति पर पहुंच चुकी है। किसानों के अलावा नौजवानों में बेरोजगारी विस्फोट रूप से बहुत कमजोर है।साथ ही उन्होंने कहा कि डीजल पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी इसी तरह होती रही तो हम लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे। वक्ताओं ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है। जिसका असर किसानों और व्यापारियों पर बढ़ रहा है। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें लगातार कम हो रही है। कोरोना संक्रमण काल में लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। साईकिल रैली करगहर शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर बाजार होते हुए पांडेय पुल होते हुए सिरीसिया बंगला पर खत्म हुआ । मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष डा0 जयगोपाल सिंह, राजद मीडिया प्रभारी संजय यादव, मनोज सिंह, अयोध्या सिंह ,गंगा बेशुन यादव, उपेंद्र सिंह, मोहन पहलवान, विरेंद्र यादव, धनजी यादव, उमेश चौधरी, चंद्रमा कुशवाहा, मुन्ना यादव, गोलू पासवान, लालू यादव, हरिनारायण शर्मा, इलियास आलम, श्रीराम राम नीरज कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related posts

कुंवर सिंह जवान होते तो 1857 में ही अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ता : डॉoमनीष रंजन

ETV News 24

सहरसा ज़िला बना जलमग्न,बारिश के पानी सहित गन्दी नाली की पानी के बहाव में हो जाता तब्दील

ETV News 24

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

ETV News 24

Leave a Comment