ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रांगण में महिला और युवतीयों वर्मी कंपोस्ट की तैयारी करने की जानकारी दी गई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत पूरा प्रखंड के जन शिक्षण संस्थान समस्तीपुर के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर डॉ राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के प्रांगण में महिला और युवतीयों वर्मी कंपोस्ट की तैयारी करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम अध्यक्षता जिला सह कार्यक्रम पदाधिकारी रामनरेश सिंह व नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक मो० एजाज ने किया l कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में जन शिक्षण संस्थान के जिला निर्देशक अमरदीप कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी इरशाद आलम व अतिथि जन शिक्षा संस्थान समस्तीपुर के पदाधिकारी संतोष कुमार प्रशांत कुमार सिंह, रमेश कुमार शर्मा मौजूद थे!
वरिष्ठ विज्ञानिक डॉ शंकर झा ने कहा कि मृदा संतुलन बनाने रखने के लिए वर्मी कंपोस्ट का उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है! उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की तैयारी करने के तौर तरीका खेतों के में उपयोग से होने वाले फायदा आदि से अवगत कराया वर्मी कंपोस्ट की नवीन कुमार रजक ने बताया कि जैविकोपार्जन के लिए युवतीओं को इस तरह की प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है !मौके पर मौके पर एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार, रुखसार प्रवीन, साबिया प्रवीन , मुन्नी खातून , श्रेया कुमारी, डोली प्रवीन, द्रासा प्रवीन, रोशनी कुमारी जिन्नत परवीन नाजिया खातून शाजिना परवीन आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

कल्याणपुर चौक झील में तब्दील पूसा जाने वाली सड़क जलजमाव

ETV News 24

समस्तीपुर में हुआ एक अनोखा हॉस्पिटल का शुभांरभ

ETV News 24

बीसीओ, बीडीओ एवं जिलाधिकारी को पत्र लिखकर माले ने करोड़ों रूपये के पैक्स हेराफेरी कांड की जांच की मांग की

ETV News 24

Leave a Comment