ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नगर परिषद क्षेत्र के मजदूरों को भी मनरेगा में मिले काम- खेग्रामस

*बढ़ती महंगाई से मजदूर बेहाल, नहीं मिल रहा काम- सुरेन्द्र प्र० सिंह*

*काम की खोज में दूसरे राज्यों की रूख कर रहे मजदूरों का हो रजिस्ट्रेशन- राजदेव प्र० सिंह*

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में लागू नहीं रहने के कारण काम के लिए मजदूरों को दर-दर भटकना पड़ता है. काम की खोज में न चाहते हुए उन्हें दूसरे राज्यों का रूख करना पड़ता है. वहाँ भी उन्हें जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ता है. फलस्वरूप खेग्रामस स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को लेकर खेग्रामस अभियान तेज करेगी.
ये बातें खेग्रामस के नये बने सदस्यों को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा. मौके पर किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्र० सिंह, ललन दास, श्याम दास आदि के नेतृत्व में खेग्रामस का सौ से अधिक सदस्य बनाया गया.
माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई एवं गरीबी की मार सबसे अधिक मजदूरों को झेलना पड़ रहा है. पंचायती राज योजना में पहले मजदूरों को कुछ काम भी मिलता था लेकिन नगर परिषद क्षेत्र में पंचायती राज योजना लागू नहीं रहने के कारण अब मजदूरों को बेकारी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में नगर परिषद क्षेत्र में पंचायती राज योजना लागू करने को लेकर खेग्रामस एवं भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी

Related posts

समस्तीपुर जिला के खानपुर नए साल के शुभ अवसर पर शत्रुघ्न मेमोरियल फाउंडेशन के तत्वाधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

ETV News 24

दुकान से एक लाख की हुई चोरी

ETV News 24

नल जल योजना की टंकी ध्वस्त एक की मौत दो घायल

ETV News 24

Leave a Comment